×

Azamgarh News: पुलिस भर्ती में नकल कराने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Azamgarh News: जिले की सर्विलांस टीम की मदद से कंधरापुर पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा। नकल कराने से पूर्व ही पुलिस इस गिरोह के सात सदस्यों की गिरफ्तार कर चुकी है।

Shravan Kumar
Published on: 18 April 2024 4:44 PM GMT (Updated on: 18 April 2024 4:45 PM GMT)
Police arrested a member of the gang who cheated in police recruitment
X

पुलिस भर्ती में नकल कराने वाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Azamgarh News: पुलिस विभाग में आरक्षी भर्ती के लिए हुई परीक्षा के दौरान पेपर लीक मामले के साथ ही तमाम अभ्यर्थियों को पैसे के दम पर नकल कराकर सफलता दिलाने का दावा करने वाले गिरोह की कलई खुली और पुलिस पूर्वांचल में सक्रिय इस गिरोह के पीछे पड़ गई। नतीजा रहा कि गुरुवार को जिले की सर्विलांस टीम की मदद से कंधरापुर पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा। नकल कराने से पूर्व ही पुलिस इस गिरोह के सात सदस्यों की गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह को चिन्हित कर जनपद पुलिस ने बुधवार को कंधरापुर थाना क्षेत्र के चक बिजली मार्ग पर गिरोह के सात सदस्यों जिनमें संजय यादव निवासी ग्राम कुम्भ मठिया थाना बरदह, रोहित गुप्ता निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नगर पंचायत व थाना मेंहनगर, हरिवंश यादव निवासी दिवाकरपुर थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर, भीम यादव निवासी खनियरा थाना देवगांव, कैलाश यादव निवासी ग्राम जैतीपुर थाना बरदह, राजेश तिवारी निवासी ग्राम जियासड़ थाना मेंहनगर एवं पवन कुमार सिंह निवासी ग्राम भगेही थाना रामपुर जिला जौनपुर को नकल कराने से पूर्व ही रफ्तार कर लिया था। पकड़े गए लोगों के कब्जे से 7360 रुपए ,14 लाख रूपये के दो चेक बरामद हुए।

दो अन्य आरोपित मौके से भागने में सफल रहे

इस दौरान पुलिस की घेरेबंदी तोड़ दो अन्य आरोपित मौके से भागने में सफल रहे। जिनकी पहचान अशोक जैसवार निवासी ग्राम विंद्रावन थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर तथा विजय कन्नौजिया निवासी ग्राम कुम्भ मठिया थाना बरदह के रूप में हुई। सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 120 बी, 419, 420, 467, 468, 471 एवं 34 भादवि० के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस विवेचना में एक अन्य आरोपित पिन्टू सेठ निवासी ग्राम गुतवन थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। गुरुवार की सुबह इस मामले में वांछित पिन्टू सेठ निवासी ग्राम गुतवन थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर बरदह थाना अंतर्गत जिवली तिराहे के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story