×

Bareilly News: प्रशिक्षण के दूसरे दिन 132 कर्मचारी रहे नदारद, नोटिस जारी, चार के खिलाफ केस

Bareilly News: प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान में सारी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें तथा पोलिंग बूथ पर समय से मतदान प्रारम्भ कराये। प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को एक-दूसरे से साझा करें तथा अपने घर का भोजन ही खाये।

Sunny Goswami
Published on: 28 March 2024 4:40 PM GMT
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय इण्टर कॉलेज में दो पालियों में चल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन कार्मिक/प्रशिक्षण द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रथम प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण आगामी 30 मार्च 2024 तक दो पालियों में प्रदान किया जायेगा। प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 09ः30 बजे से 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज में दिया जा रहा है।

समस्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वह निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम की सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक सम्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा निर्वाचन से पूर्व उपलब्ध करायी गयी। समस्त अध्ययन सामग्री एवं प्रपत्रों का गम्भीरता पूर्वक अध्ययन कर जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना सुनिश्चित करें। उक्त प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदान दिवस की निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गयी तथा ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट मशीनों को सील करने सहित निर्वाचन में प्रयोग होनी वाली समस्त सामग्री की पूर्ण जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान में सारी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें तथा पोलिंग बूथ पर समय से मतदान प्रारम्भ कराये। प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को एक-दूसरे से साझा करें तथा अपने घर का भोजन ही खाये। प्रशिक्षण में ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट को चलाने की, तैयार करने की, मॉक पोल की पूरी जानकारी दी गयी। दोनों पालियों के प्रशिक्षण में 132 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 92 कार्मिक अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में 40 कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया है कि 28 मार्च के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण तत्काल अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही दिनांक 29 मार्च 2024 को प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।

विगत दिवस 73 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे जिन्हें नोटिस जारी किया गया था उसमें से चार कार्मिको द्वारा आज भी प्रशिक्षण प्राप्त नही किया उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इन कर्मियों में प्रधान अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह , ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रधान सहायक यशपाल मेहता, तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ सहायक सुभाष शामिल है

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story