×

UP News: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस थानों पर लगेगी ‘दुराचारी’ सभा, डीजीपी का है फरमान

UP News: यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों में हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने के साथ ही उन पर लगाम लगाने का फरमान दिया है।

Purnima Srivastava
Published on: 6 Feb 2024 2:24 AM GMT (Updated on: 6 Feb 2024 2:25 AM GMT)
Gorakhpur News
X

कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार (Social Media)

UP News: आम तौर पर लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव पुलिस थानों के अंतर्गत चिन्हित अराजक तत्वों को पाबंद करती है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस राजनीतिक दलों की तर्ज पर अपने तरीके से दुराचारी सभा करने की तैयारी है। डीजीपी के फरमान के बाद सक्रिय हुई गोरखपुर पुलिस जिले के 1700 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर उनका सत्यापन करेगी। जरूरी हुआ तो जेल भी भेजेगी।

यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों में हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने के साथ ही उन पर लगाम लगाने का फरमान दिया है। इसी को देखते हुए क्राइम को कंट्रोल करने के लिए थाने पर ‘दुराचारी’सभा लगेगी। हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर बुलाकर पुलिस सत्यापन करेगी। बता दें कि गोरखपुर जिले में 1700 के करीब हिस्ट्रीशीटर हैं बीते दो सालों में पुलिस ने 249 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल कर निगरानी शुरू की है। वहीं 200 गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज किए जबकि इस दौरान 1025 अराजक तत्वों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है। 77 पेशेवर बदमाशों को जिला बदर किया है। एसएसपी ने बताया कि इस बाबत सभी थाने की पुलिस को बता दिया गया है। लोकसभा चुनाव में कोई भी अवांछित तत्व बदमाशी नहीं कर सके ऐसा देखते हुए ऐसा किया जा रहा है।

1800 करोड़ से अधिक की संपत्ति

पिछले दो साल में हुई कार्रवाई जिले की पुलिस ने 2022 में 650 पर गुंडा की कार्रवाई की तो 60 बदमाशों को जिला बदर कराया। वहीं 2023 में 17 बदमाशों को जिला बदर कर 375 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। पुलिस ने 2023 में 100 गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज कर 364 बदमाशों पर नकेल कसा है। साथ ही 159 कि हिस्ट्रीशीट खोल कर निगरानी की। वहीं 2022 में भी 100 गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज कर 90 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत 18 अरब 16 करोड़ 45 लाख 90 हजार की सम्पत्ति 2023 में जब्त की गई। सिटी में 2023 में 45 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खुली तो नार्थ में 66 और साउथ में 48 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खुली। कैन्ट थाने में 2023 में सर्वाधिक 11 गैंग के 41 बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story