×

Hapur news : बाइक सवार युवकों ने की खुलेआम फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ में लोकसभा चुनाव समन्न हो चुके हैं, मगर जनपद में अभी भी आचार संहिता लगी हुई है। इसी बीच सरेराह सड़क पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 6 May 2024 2:25 PM GMT
X

Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ में लोकसभा चुनाव समन्न हो चुके हैं, मगर जनपद में अभी भी आचार संहिता लगी हुई है। इसी बीच सरेराह सड़क पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवकों को हथियार लेकर फायरिंग करते हुए देखा जा रहा है। वायरल वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र केसैनी नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है। अब इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई है और वीडियो की जांच कर कार्यवाही में जुट गई है।

एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शास्त्र लाइसेंस भी जमा कराने की कराए गए हैं। इसके बावजूद हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होना पुलिस प्रशासन पर कई बड़े सवाल खड़ा कर रहा है। वायरल वीडियो में आधा दर्जन युवक बाइकों से सैनी नगर मोहल्ले में पहुंचते हैं और कुछ देर बाइकों को रोककर हवा में फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका किसी ने सीसीटीवी फुटेज से वीडियो निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसको लेकर नगर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया और जांच पड़ताल शुरू हो गई है। वायरल वीडियो रविवार की रात्रि सैनी नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

वायरल वीडियो काे लेकर सक्रिय हुई पुलिस

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो में बाईक सवार युवक हवाई फायर करते हुए नजर आ रहे हैं। पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है। संबंधित थाने को निर्देश दिए गए हैं। वीडियो के आधार पर युवकों को चिन्हित कर जल्द -जल्द से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाये।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story