×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Hapur News : डीएम ने लगाई बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक, अधिकारीयों व कर्मचारियों को सख्त आदेश

Hapur News : जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सपन्न कराये जाने हेतु जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। निर्वाचन प्रकिया संपन्न होने तक जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में ही रहेंगे। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा तो कार्रवाई तय है। डीएम ने बैठक में निर्देश जारी किए।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 May 2024 4:15 PM GMT
Hapur News : डीएम ने लगाई बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक, अधिकारीयों व कर्मचारियों को सख्त आदेश
X

Hapur News : जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सपन्न कराये जाने हेतु जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। निर्वाचन प्रकिया संपन्न होने तक जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में ही रहेंगे। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा तो कार्रवाई तय है। डीएम ने बैठक में निर्देश जारी किए।

जनपद में राज्य सरकार के अधीन कार्यरत सभी अधिकारियों को डीएम प्रेरणा शर्मा ने निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रकिया संपन्न होने तक कोई भी अधिकारी लिखित अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। साथ ही कोई भी अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कोई अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे।विशेष परिस्थितियों में लिखित अनुमति प्राप्त करने के बाद ही संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय छोड़ सकेंगे। डीएम ने उक्त आदेशों का कड़ाई से पालन किए जाने व आदेश के अनुपालन में कोई भी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सभी अधिकारी व कर्मचारी को लेकर निर्देश

डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया की आगामी चार जून 2024 को कार्यक्रम मतगणना कार्यक्रम प्रस्तावित है। अत: कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के ना तो अवकाश पर जाएंगे और ना ही मुख्यालय छोड़गे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए खा कि यदि कोई भी कार्यालय अध्यक्ष बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर जाते है। या मुख्यालय छोड़ते है। तो सबंधित के विरुद्ध प्रतिकूल कार्रवाई सज्ञान मे लाई जाएगी।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story