×

Lok Sabha Election 2024: अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, एसपी अभिषेक वर्मा ने की प्लानिंग

Hapur News: लोकसभा चुनाव को लेकर अफवाहों और फेक न्यूज को ध्यान में रखते हुए हापुड़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए (साइबर थाने) को नियुक्त किया है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 23 April 2024 5:26 PM GMT
SP Abhishek Verma plans to attack those spreading rumors regarding Lok Sabha elections
X

लोकसभा चुनाव को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर एसपी अभिषेक वर्मा ने की प्लानिंग: Photo- Newstrack

Hapur News: लोकसभा चुनाव को लेकर अफवाहों और फेक न्यूज को ध्यान में रखते हुए हापुड़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए (साइबर थाने) को नियुक्त किया है।

अफवाहों पर न दें ध्यान

जिसमें एसएमएस या सोशल मीडिया मंचों के जरिए आपत्तिजनक संदेश फैलने से रोकने के लिए और अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी के निर्देश दिए है।चुनाव में अफवाहों का बाजार गर्म रहता है।इसी को देखते हुए हापुड़ पुलिस विभाग ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एसएमएस और सोशल मीडिया मंचों के जरिए भ्रामक खबरों से संबंधी मामलों से निपटने के लिए (साइबर थाने )को नियुक्त किया गया है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

एसपी अभिषेक वर्मा नें कहा कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऐसे संदेश जो चुनाव कानूनों में, आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गए निर्देशों का उल्लंघन करके चुनावी प्रक्रिया को बाधित करते हैं।उन आपत्तिजनक संदेशों और अफवाहों की शिकायत आप जारी किये गए (साइबर थाने व अपने नजदीकी थाने) में कर सकते है।ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story