×

Jalaun News: किसान से रिश्वत लेते हुए विद्युत विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

Jalaun News: विद्युत विभाग में तैनात बाबू ने किसान से विद्युत कनेक्शन के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 28 March 2024 1:58 PM GMT
Chandauli News
X

Chandauli News (Pic: Newstrack)

Jalaun News: जालौन मैं विद्युत विभाग में तैनात बाबू ने किसान से विद्युत कनेक्शन के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से रिश्वत में लिए गए रंग लगे पांच हजार रुपये भी बरामद किए गए। बाबू की गिरफ्तारी के बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। ऑफिस में तैनात कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए नजर आए। वहीं एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किये बाबू को उरई कोतवाली लाकर लिखा पड़ी शुरू कर दी है।

रिश्वत लेने का आरोपी विद्युत विभाग का बाबू।

पहले से तैयार थी एंटी करप्शन की टीम

जानकारी के अनुसार उरई शहर में बने विद्युत विभाग के ऊर्जा भवन में तैनात बाबू मोहन कुमार ने खेत पर कनेक्शन के लिए किसान से रिश्वत की मांग की थी। किसान ने रिश्वत को लेकर झांसी की एंटी करप्शन टीम को जानकारी दी। उसके बाद एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाना शुरू किया। गुरुवार की दोपहर को किसान द्वारा ऊर्जा भवन में तैनात बाबू मोहन कुमार को पांच हजार रुपये के रंग लगे हुए रिश्वत दी गई। जैसी ही उसने पांच हजार के नोटों को गिनकर जेब में रखा तो पहले से ही तैनात एंटी करप्शन टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बाबू की गिरफ्तारी रिश्वत लेते हुई। विभाग को हुई तो ऊर्जा भवन में तैनात कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए नजर आए। वहीं एंटी करप्शन टीम में हिरासत में लिए गए बाबू को उरई शहर कोतवाली लाई जहां पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ लिखा पड़ी शुरू कर वही शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एक हफ्ते पहले बाबू के पास के कनेक्शन करने के लिए गया हुआ था तो उसने सात हजार रुपये की मांग की थी। किसी तरह मामला पांच हजार रुपये पर सुलट गया था। इस दौरान यह पूरी रिश्वत मांगने की जानकारी झांसी की एंटी करप्शन टीम को दे दी और आज वह उनके जाल में फंस गया

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story