×

Jhansi: महावीर के बताए मार्ग पर चलने से मिलेगा मोक्ष- आचार्य सुलभ सागर

Jhansi News: आचार्य सुलभ सागर महाराज ने कहा कि आप लोगों को मनुष्य गति मिली है उसमें भी जैन कुल मिला है लेकिन आप लोग सच्चे जैन नहीं बन पा रहे हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 9 May 2024 11:12 AM GMT
Jhansi News
X

आचार्य सुलभ सागर महाराज (Pic:Newstrack)

Jhansi News: पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर दीनदयाल नगर झांसी में विराजमान आचार्य सिद्धांत सागर महाराज के शिष्य आचार्य सुलभ सागर महाराज एवं छुल्लक श्रीफल सागर महाराज ने अपने उद्बोधन में बताया कि संसार में जितने भी प्राणी है चींटी से लेकर हाथी तक सभी अपना भरण पोषण कर लेते हैं। आप लोगों को मनुष्य गति मिली है उसमें भी जैन कुल मिला है लेकिन आप लोग सच्चे जैन नहीं बन पा रहे हैं। आप लोग सच्चे श्रावक नहीं बन पा रहे। आप सभी भी सुबह से लेकर शाम तक अपना एवं अपने परिवार के भरण पोषण में लगे हुए हैं। आप लोग महावीर की संतान है। आप महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलें तभी आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी।

24 घंटे का भक्तांबर पाठ का होगा आयोजन

इस अवसर पर सामूहिक अभिषेक शांति धारा एवं पूजन संपन्न हुआ। आचार्य श्री की आहारचर्या का सौभाग्य पंचायत समिति के अध्यक्ष इंजीनियर महेंद्र कुमार जैन को प्राप्त हुआ। अक्षय तृतीया के अवसर पर आचार्य सुलभ सागर महाराज के सानिध्य में 10 से 11 मई तक अखंड 24 घंटे का भक्तांबर पाठ का आयोजन किया जाएगा एवं 48 दीपों से संगीत मय आरती अंकित शास्त्री के निर्देशन में संपन्न होगी।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष कैलाश चंद जैन, महामंत्री ऋषभ कुमार जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, नवीन बाबू, राजेश जैन, इंजीनियर विमल जैन, सौरभ जैन, प्रवीण कुमार जैन, सी पी जैन अनिल जैनसहित महिला मंडल से कल्पना जैन, अनीता जैन, राखी जैन, ममता जैन, कीर्ति जैन, महिमा जैन, आशा जैन, नवनीता जैन, नीरू जैन, आदि उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story