×

Jhansi News: सृजनात्‍मकता से कैसे करें भविष्‍य निर्माण, कार्यक्रम दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

Jhansi News: डा. पंकज कौशल ने बताया कि अनुसंधान एवं प्रबंध में ज्ञान का उपयोग करते हुए बौद्धिक संपदा के संरक्षण एवं तकनीकियों के व्‍यवसायीकरण से परिदृश्‍य को पूर्णतया परिवर्तित किया जा सकता है ।

B.K Kushwaha
Published on: 26 April 2024 4:27 PM GMT
Program organized on building future through intellectual property, innovation and creativity
X

बौद्धिक संपदा नवप्रवर्तन एवं सृजनात्‍मकता से भविष्‍य निर्माण पर कार्यक्रम आयोजित: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्‍थान के सम्‍मेलन कक्ष में विश्‍व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर बौद्धिक संपदा नवप्रवर्तन एवं सृजनात्‍मकता से भविष्‍य निर्माण पर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ डा. संजीव सक्‍सेना, पूर्व सहायक महानिदेशक, बौद्धिक सम्‍पदा एवं प्रौद्यो‍गिकी प्रबंधन, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्‍ली के मुख्‍य आतिथ्‍य एवं संस्‍थान निदेशक डा. पंकज कौशल की अध्‍यक्षता में किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारम्‍भ मुख्‍य अतिथि डा. संजीव सक्‍सेना, संस्‍थान निदेशक डा. पंकज कौशल, डा. विजय कुमार यादव, परियोजना समन्‍वयक एवं अध्‍यक्ष, आईटीएमयू एवं डा. दीपक उपाध्‍याय ने दीप प्रज्‍जवलन से किया । कार्यक्रम का प्रारम्‍भ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कुलगीत से हुआ ।

पेटेन्‍ट प्रक्रिया की जानकारी दी गई

मुख्‍य अतिथि डा. संजीव सक्‍सेना ने अपने उद्धबोधन एवं प्रस्‍तुतिकरण डिस्टिग डोमेन्‍स आफ आईपीआर: ट्रान्‍सलेटिंग इनटेलेच्‍यूल आउटकम इनटू इनटेलेच्‍यूल प्रोपर्टी में चैंजिग पालिसी एनवायरमेन्‍ट, स्‍टर्टअप, मैकइन इण्डिया-आत्‍मनिर्भर भारत, स्किल इण्डिया- एन्‍टरप्रोनयरशिप, आइपीटूल्‍स फार ग्रोथ एवं ससटेनेवल डबलपमेन्‍ट, पेटेन्‍ट प्रक्रिया जीन्‍स इत्‍यादि के संबंध में महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।

अवसरों को समझने की तकनीकी के बारे में बताया गया

डा. पंकज कौशल ने बताया कि अनुसंधान एवं प्रबंध में ज्ञान का उपयोग करते हुए बौद्धिक संपदा के संरक्षण एवं तकनीकियों के व्‍यवसायीकरण से परिदृश्‍य को पूर्णतया परिवर्तित किया जा सकता है । डा. पुरूषोत्‍तम शर्मा, विभागाध्‍यक्ष, पादप पशु संबंधित विभाग की अध्‍यक्षता में तकनीकी व्‍यवसायीकरण सत्र में डा. संजीव सक्‍सेना, पूर्व सहायक महानिदेशक ने अपने व्‍याख्‍यान में में प्रौद्योगिकी व्‍यावसायीकरण के अवसरों को समझने के संबंध में बताया । पैनल डिस्‍कशन सत्र में डा. विजय कुमार यादव, परियोजना समन्‍वयक की अध्‍यक्षता में विभागाध्‍यक्षों एवं वैज्ञानिकों ने विमर्श किया । यह कार्यक्रम संस्‍थान के आईटीएमयू एवं एबिक द्वारा आयोजित किया गया है ।

कार्यक्रम अवसर पर संस्‍थान के विभागाध्‍यक्षों, वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों इत्‍यादि की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन डा. दीपक उपाध्‍याय सहअनवेषक, कृषि व्‍यवसाय एवं इन्‍क्‍यूबेशन केन्‍द्र एवं आभार डा. विजय कुमार यादव, परियोजना समन्‍वयक ने किया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story