×

Jhansi News: घर जा रहे यात्री की ट्रेन से गिरकर मौत

Jhansi News: घर जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Gaurav kushwaha
Published on: 8 May 2024 10:57 AM GMT
Jhansi News
X

Symbolic Image (Pic:Newstrack)

Jhansi News: घर जा रहा युवक चलती ट्रेन से गिर गया। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कार्यवाही शुरु कर दी। मृतक करीब 22 वर्षीय लवकुश पासवान पुत्र स्व. हरीशंकर पासवान है। वह बिहार के जनपद जमुइ का रहने वाला था। ममेरी बहन पूजा के अनुसार लवकुश अविवाहित था। वह अहमदाबाद की एक प्राईवेट कम्पनी में काम करता था। जहां से पिछले दिनों लौटकर ट्रेन से अपने घर जा रहा था। ट्रेन जब उरई रेलवे स्टेशन के नजदीक चल रही थी तभी वह गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुँची आरपीएफ ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से हालत गम्भीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एम्बुलेंस संचालकों के बीच छिड़ी जंग,एक घायल

इन दिनों मेडिकल कालेज के बाहर एम्बुलेंस संचालकों के बीच जंग छिड़ी हुई है। एम्बुलेंस संचालकों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष ने मारपीट करते हुए धारदार हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घायल ने अपना नाम रवि यादव निवासी कोछा भांवर बताया है। रवि यादव एम्बुलेंस मालिक है। रवि के मुताबिक कुछ समय पहले उसने क्षेत्र के दबंग एम्बुलेंस मालिक के चालक को 5000 रुपए दिए थे। 5000 रुपए देते समय तय हुआ था कि वह उसके साथ काम करेगा। लेकिन उसने काम नहीं किया। जिस पर रवि ने अपने रुपए वापस मांगे। बस फिर क्या था उक्त युवक ने अपने मालिक को बुला दिया। मालिक ने रौब दिखाते हुए गाली गलौज शुरु कर दी। देखते ही देखते उसने रवि पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई। हमले में वह घायल हो गया घायलावस्था में उसे उपचार के लए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story