×

Kannauj News: खेलो इंडिया के तहत सांसद सुब्रत पाठक ने थामा 'बल्ला', प्रतियोगिता में खेला क्रिकेट; देखें वीडियो

Kannauj News: पांच साल में यह बहुत ही लोकप्रिय टूर्नामेंट बन गया है। पूरे प्रदेश से बल्कि अब तो अन्य स्टेट से भी लोग यहां के ऊपर आने को आतुर रहते हैं‚ तो यह इस प्रकार की एक प्रतियोगिता है।

Pankaj Srivastava
Published on: 16 Jan 2024 7:45 AM GMT
X

Kannauj News (Photo: Social Media)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में प्रधानमंत्री के संदेश के तहत खेलो इंडिया के तहत कन्नौज में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट करीब पांच सालों से लगातार आयोजित हो रहा है। यह आयोजन सांसद सुब्रत पाठक द्वारा उनके पिता की स्मृति में हर साल किया जाता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद सुब्रत पाठक ने करते हुए जानकारी दी है कि ऐसे कार्यक्रम के तहत युवाओं की प्रतिभाओं का सम्मान होता है और प्रतिभागियों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है।

सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि जो यह प्रधानमंत्री का संदेश है खेलो इंडिया के तहत ही सांसद खेल प्रतियोगिताएं हाेती है‚ उसी के तहत ही हम लोग यहां पर स्टेट लेबल क्रिकेट प्रतियोगिता अपने पूज्य पिता ओम प्रकाश पाठक की याद में हमलोग कराते हें। मेरे पिता जी भी स्वयं खिलाड़ी रहे थे एक अच्छे क्रिकेटर भी रहे थे‚ तो इसलिए हम लोग उनकी याद में और यहां के ऊपर खासकर जो क्रिकेट की प्रतिभाएं है‚ तो उनको एक अवसर मिले‚ तो उसको लेकर यहां पर एक शुभारम्भ किया था। आज पांच साल में यह बहुत ही लोकप्रिय टूर्नामेंट बन गया है। पूरे प्रदेश से बल्कि अब तो अन्य स्टेट से भी लोग यहां के ऊपर आने को आतुर रहते हैं‚ तो यह इस प्रकार की एक प्रतियोगिता है।

प्रधानमंत्री एक समाज सुधारक हैं

देखो प्रधानमंत्री जी निश्चित रूप से वह जिस प्रकार से एक मै तो कहता हॅूं कि वह एक समाज सुधारक हैं वह केवल देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं‚ वह केवल सरकार नही चला रहे‚ जिस प्रकार से वह संदेश देते हैं‚ समाज के हर वर्ग के लिए अलग–अलग संदेश‚ चाहें महिलाओं का सशक्तिकरण हो ‚ युवाओं को कई प्लेटफार्म पर भागीदारी हो‚ जिस प्रकार से आज हमारे एशियन गेम्स में या ओलम्पिक में जिस प्रकार से हमारी प्रतिभाऐं निकल कर आगे आई है‚ पदक हासिल कर रहे है तो उस प्रकार से वह हर क्षेत्र मे कहीं न कहीं बढ़ावा देते है। तो जैसे स्वच्छता है तो एक अलगʺ–अलग क्षेत्र में भी जाकर जिस प्रकार से उनके कार्य का आवाहन करते है‚ तो प्रधानमंत्री जी एक समाज सुधारक है।

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During her career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story