×

Kannauj News: राममंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, 10 घायल

Kannauj News: हादसे का शिकार हुई ईको कार कर्नाटक से अयोध्या जा रही थी, तभी कन्नौज जिले के तालग्राम कट पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।

Pankaj Srivastava
Published on: 4 May 2024 8:50 AM GMT
Kannauj News
X

Kannauj News (Newstrack) 

Kannauj News: कन्नौज जिले के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे के तालग्राम कट 182 प्वाइंट पर कर्नाटक से एक्सप्रेस वे होते हुए अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार हादसे का शिकार हो गई। एक्सप्रेस वे पर कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के अस्पातल में भर्ती करवा गया है।

तालग्राम कट पर हुआ हादसा

हादसे का शिकार हुई ईको कार कर्नाटक से अयोध्या जा रही थी, तभी कन्नौज जिले के तालग्राम कट पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर तोड़ते हुई पलट गई। इस घटना में दो लोगों मौत हो गई, जबकि 10 घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक से सभी श्रद्धालु अयोध्या जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक से एक ईको कार पर सवार होकर मुंबई निवासी अरुन पुत्र दत्तातरे, कर्नाटक की शोभा पत्नी अरविंद के अलावा आरुष पुत्र प्रकाश 9 वर्ष , अरविंद कुमार, सुजीत पुत्र सुरेश कुमार 12 वर्ष, शुभ पुत्र तुलसीदास 9 वर्ष, लक्ष्मी पत्नी नारायण, नारायण पुत्र इटलशाह, लक्ष्मी पत्नी रामचंद्र, उपरोक्त निवासी कर्नाटक, के अलावा बलवंत पुत्र बदन सिंह पाल 28 वर्ष निवासी ग्वालियर, हेमा पत्नी अरुन कुमार निवासी मुंबई, सुमन पत्नी तुलसीदास 40 वर्ष निवासी कर्नाटक अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिये बीते शुक्रवार को रवाना हुये थे। शनिवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से होकर कार से अयोध्या के लिये आगे बढ़े।

इन लोगों की हुई मौत

जैसे ही श्रद्धालुओं से भरी कार तालग्राम थाना क्षेत्र के कट 182 प्वाइंट पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार भिडंत कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक में अरुन कुमार पुत्र दत्तातारे निवासी मुंबई उम्र 68 वर्ष और शोभा पत्नी अरविंद उम्र 58 वर्ष, निवासी कर्नाटक शामिल हैं। मृतकों के शव को पोस्टमार्ट भेजा दिया गया है। हादसे में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है।

परिजनों की दी गई हादसे की सूचना

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने एंबुलेंस की मदद से मृतकों और घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भिजवाया गया, जहां घायलों का उपचार कॉलेज के प्रधानाचार्य सीपी पाल, सीएमएस दिलीप सिंह, प्रमुख कर्मी रंजीत कुमार की देखरेख में किया जा रहा है। पुलिस ने घायलों और मृतकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को सूचना दी है।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story