×

Loksabha Election 2024: अखिलेश का कन्नौज से लड़ना फाइनल! आधिकारिक घोषणा जल्द

Loksabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने कन्नौज सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कन्नौज से अब कोई और नहीं बल्कि पार्टी प्रमुख अखिलेश ही मैदान में उतरेंगे।

Pankaj Srivastava
Published on: 18 April 2024 11:26 AM GMT
Akhilesh Yadav in Kannauj
X

Akhilesh Yadav in Kannauj (Photo: Newstrack)

Akhilesh Yadav in Kannauj: उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी काफी मंथन के बाद अपना प्रत्याशी तय कर दिया। कन्नौज के इस चुनावी अखाड़े में भाजपा को टक्कर देने के लिए कोई और नहीं बल्कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ही उतरेंगे। देर शाम पार्टी द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। मालूम हो कि भाजपा ने यहां से पूर्व सांसद सुब्रत पाठक को टिकट दिया है।

कन्नौज जिले में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने सपा नेताओ और कार्यकर्ताओ के साथ सपा कार्यालय में बैठक की, जिसके बाद वह भूडपुरवा गांव पहुंचे। भूडपुरवा गांव में पुलिस भर्ती पेपर लीक होने से आहत ब्रजेश पाल ने आत्महत्या कर ली थी, उसके घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे। अखिलेश यादव मिडिया से रूबरू हुए। कन्नौज पहुंचे अखिलेश ने मीडिया से रूबरू होकर बोले, मैं अपने प्रेस के साथियों का धन्यवाद करता हूँ। मैं आज इस परिवार के पास आया हूँ। बृजेश पाल जो नौकरी करके समाज की सेवा करना चाहता था। आज वह इस दुनिया में नही है, जिसने उसका सुसाइड नोट पढ़ा होगा, उसमे लिखा था जो डिग्रीयां नौकरी नहीं दे सकती उससे क्या फायदा? जब उसने पेपर लीक की खबर देखी तो उसने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। पिछले 10 साल में एक लाख किसान आत्महत्या कर चुका है। किसान परेशान है। सुविधाओं के साथ नौकरी औऱ रोजगार भी हो।

इस सरकार में जितनी भी परीक्षा हुईं उसमें पेपर लीक हुआ। बड़े पैमाने पर जो डिग्री इकट्ठी की उसको जलाकर बेरोजगारी को लेकर आत्महत्या कर ली। हम वादा करते हैं कि रोजगार देंगे। 60 लाख बच्चों को पेपर लीक का सामना करना पड़ा। हर विधानसभा में दो लाख 25 हजार वोट इनका इससे कम हो गया। सभी मंत्री इसी एक्सप्रेस पर चलके आते हैं लेकिन कन्नौज का विकास नहीं करते। इस बार जनता उनसे सीधा सवाल करेगी।

'हम' कन्नौज में ही रहेंगे

समाजवादी पार्टी जल्द फैसला कर देगी कि कौन चुनाव लड़ेगा? हम जब तक राजनीति में है कन्नौज में ही रहेंगे। इनकी साजिश है कि गरीब जनता वोट ही न डाल पाए। इस बार जनता कन्नौज से लाखों वोट से हराने वाली है। सांसद जी से सवाल करेगी कि सांसद जी ने क्या किया कन्नौज में? जनता उनसे सवाल करेगी कि सांसद शमिल हो। बीजेपी हमेशा दंगा कराती है और दंगा कराकर हमेशा हिन्दू मुस्लिम को बांटने का काम करती है। मैं चाहता हूँ कि नौजवान इंडिया गठबंधन को चुने और विकास का साथ दे। यह चुनाव है कुछ लोग भाजपा अपनी जान बचाने के लिए ज्वॉइन कर रहे हैं। पूरा चरण सफाया कर देगा। इस बार साइकिल चुनाव चिन्ह और कन्नौज से हम हैं।

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During her career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story