×

Lakhimpur Kheri: स्टंट किया तो अब खैर नहीं, खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे छात्रों की 12 कारें सीज

Lakhimpur Kheri: खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए स्टंट करने वालें छात्रों की 12 कारों को एमवी एक्ट के अंतर्गत किया गया सीज; कुल 2,14,500 रुपये का शमन शुल्क किया गया अधिरोपित

Himanshu Srivastava
Published on: 19 Feb 2023 12:53 PM GMT
12 cars of students doing stunts in Lakhimpur Kheri were seized, they were driving dangerously
X

लखीमपुर खीरी: स्टंट करने वालें छात्रों की 12 कारों को किया गया सीज, चला रहे थे खतरनाक तरीके से गाड़ी

Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत डॉन बास्कों स्कूल के इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले कुछ छात्रों का स्कूल में हुई फेयरवेल पार्टी के पश्चात विनय ग्रीन सीटी में कारों से खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए स्टंट करने का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए सर्विलांस टीम खीरी व प्रभारी निरीक्षक यातायात पुलिस खीरी को वायरल वीडियों को ट्रेस करते हुए विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में आज दिनांक 19.02.2023 को सर्विलांस टीम व यातायात पुलिस द्वारा वायरल वीडियों को ट्रेस करते हुए स्टंट करने वाले छात्रों की 12 कारों को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज करते हुए कुल 2,14,500 रुपये का शमन शुल्क अधिरोपित किया गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक के मामले को संज्ञान लेकर सर्विलांस टीम बनकर डॉन बास्कों स्कूल के इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले कुछ छात्रों का स्कूल में हुई फेयरवेल पार्टी के पश्चात विनय ग्रीन सीटी में कारों से खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए स्टंट करने का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था

कार से स्टंट करते हुए बना रहे थे रील

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में वीडियो रियल बनाते हुए गाड़ियों में स्कूली बच्चे बैठकर शहर में फर्राटा भरते हुए निकलते हैं और वीडियो रिंग बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल

हालांकि सूत्रों की माने तो बच्चों द्वारा गाड़ी बुक करा कर गए थे पार्टी करने उसके बाद गाड़ी चलाते समय वीडियो रियल बनाते हुए इस वीडियो में साफ दिख रहे हैं आप वीडियो मेरे साथ देख सकते हैं जो कि कुछ लड़के स्कूल स्टूडेंट है जो तेज रफ्तार से गाड़ी चल रही है उसके बाद खिड़की से निकलकर वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को इस वीडियो को वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story