×

लोकसभा चुनाव से पहले तमंचे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से एक बदमाश को, अध ने तमंचे व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद कर लिए, एक बदमाश पुलिस को देख मौके से फरार हो गया, पुलिस ने आज प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा कर दिया है। इस अपराधी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है ।

SK Gautam
Published on: 19 March 2019 12:53 PM GMT
लोकसभा चुनाव से पहले तमंचे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
X

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चैकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर श्मशान घाट के पास भट्टी जलाकर तमंचा बनाने का कार्य कर रहे हैं,

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से एक बदमाश को, अध ने तमंचे व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद कर लिए, एक बदमाश पुलिस को देख मौके से फरार हो गया, पुलिस ने आज प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा कर दिया है। इस अपराधी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है ।

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव : जानिए दमन एंड दीव लोकसभा सीट के बारे में, सिर्फ यहां…

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पुलिस सख्त नजर आ रही है, पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि क्षेत्र में तमंचे बन रहे हैं। इसी को लेकर पुलिस ने, जहां रात में रामपुर रोड से श्मशान घाट के पास भट्टी जलाकर तमंचे बनाने का कार्य चल रहा था, पुलिस ने अचानक छापा मार कार्रवाई कर दी।

ये भी देखें :चोरी की घटना को अंजाम देने आए गैर जनपदीय चोरो के गैंग को नाका पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस को देख तमंचा बनाने वालों में हड़कंप मच गया, और बदमाश भागने लगे, पुलिस ने मौके से एक तमंचा बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर मतीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा, पुलिस ने मौके से बने अध ने तमंचे और तमंचे बनाने वाले उपकरण वह एक बाइक भी बरामद की है, पुलिस ने जब इसका अपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि इस पर लगभग एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा कर दिया है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story