TRENDING TAGS :
Lucknow News: लापता ई रिक्शा चालक की गोमती से मिली लाश, हिरासत में ली गई पत्नी ने खोले अहम राज
Lucknow Crime News: वजीरगंज थाना क्षेत्र में पायल नाम की महिला ने 2 दिन पूर्व अपने पति हिमांशु की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। इस दौरान पत्नी की ओर से कर्जदारों पर हत्या का शक जताया जा रहा था।
Lucknow News: वजीरगंज थाना क्षेत्र में पायल नाम की महिला ने 2 दिन पूर्व अपने पति हिमांशु की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। इस दौरान पत्नी की ओर से कर्जदारों पर हत्या का शक जताया जा रहा था। मामले में पुलिस ने छानबीन के बाद शुक्रवार को हिमांशु का शव हनुमंत धाम के पास गोमती नदी से बरामद किया। बताया जाता है कि इस पूरे मामले में पत्नी पायल संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में पत्नी के कई अहम राज खोले। पुलिस का कहना है कि मामले में पूछताछ के बाद घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पैसों के लेन देन से शुरू हुआ था मामला
मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी पायल ने अपने पुराने परिचित दोस्त आयुष से अपने पति को कुछ रुपये उधार दिलाये थे। बार बार पैसों की मांग होने पर पत्नी ने अपने बचाये हुए पैसों से पति का कर्ज उतारा। बीते 21 जनवरी को पति हिमांशु अपने ई रिक्शा को लेकर घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा, जिसके बाद पत्नी पायल ने थाने पर लिखित शिकायत देकर गुमशुदगी दर्ज कराई और साथ ही कर्जदारों पर हत्या का आरोप लगाया।
परिवार को पत्नी पर हुआ संदेह, पुलिस हिरासत में आई पत्नी
घटना के 2 दिन बाद शुक्रवार शाम ई रिक्शा चालक हिमांशु का शव गोमती नदी में बरामद हुआ। पुलिस ने शुरुआती छानबीन और परिवार के संदेह के आधार पर पत्नी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की, जिसमें पत्नी ने कई राज खोले। सूत्रों की माने तो पत्नी पायल ने अपने जिस पूर्व परिचित दोस्त आयुष से अपने पति को पैसे उधार दिलवाए थे, उससे पत्नी पायल का करीब 3 साल से अफेयर चल रहा था। बताया जाता है कि ई रिक्शा चालक की हत्या में सिर्फ पत्नी पायल ही नहीं बल्कि उसका करीबी दोस्त आयुष और जैकी भी शामिल था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि महिला से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।