×

Lucknow University: निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत, स्वामी विवेकानन्द की 161वीं जयंती पर हुई थी प्रतियोगिता

Lucknow University: स्वामी विवेकानन्द की 161वीं जयंती पर 11 जनवरी को मिशन शक्ति के चौथे चरण के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतिभागियों को एनईपी-2020 और स्वामी विवेकानंद का दृष्टिकोण या महिला सशक्तिकरण पर स्वामी विवेकानन्द के विचार में से किसी एक विषय पर निबंध लिखने के लिए एक घंटे का समय दिया गया था।

Network
Newstrack Network
Published on: 15 Jan 2024 5:58 PM GMT
The winners of the competition held on the 161st birth anniversary of Swami Vivekananda in Lucknow University were awarded
X

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द की 161वीं जयंती पर हुई प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत: Photo- Newstrack

Lucknow University: स्वामी विवेकानन्द की 161वीं जयंती पर 11 जनवरी को मिशन शक्ति के चौथे चरण के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतिभागियों को एनईपी-2020 और स्वामी विवेकानंद का दृष्टिकोण या महिला सशक्तिकरण पर स्वामी विवेकानन्द के विचार में से किसी एक विषय पर निबंध लिखने के लिए एक घंटे का समय दिया गया था।

इसमें यूजी, पीजी और पीएचडी के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। शिक्षाशास्त्र विभाग की पूर्व प्रोफेसर नूपुर सेन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने सभी निबंधों का मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 15 जनवरी, सोमवार को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 13 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यूजी में बी.एड. के रवि प्रकाश त्रिपाठी, आकांक्षा सूर्यवंशी और अंशिका विजयी रहे। जबकि पी.जी. में एम.एड. प्रथम सेमेस्टर की प्रगति अग्रवाल को प्रथम, स्वेच्छा द्विवेदी को द्वितीय और तान्या मिश्रा को तृतीय स्थान मिला।


पीएचडी श्रेणी में सना नाहिद को प्रथम पुरस्कार

पीएचडी श्रेणी में सना नाहिद को प्रथम, दीपक गुप्ता को द्वितीय और मयंक पटेल को तृतीय पुरस्कार मिला। कुछ प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। जिनमें एमएड तृतीय सेमेस्टर की वैशाली भट्ट, एमए तृतीय सेमेस्टर की शिवाली मिश्रा, पीएचडी की प्रिया और गरिमा सिंह रहीं। यहां मुख्य अतिथि प्रो. सेन ने कहा कि एक सशक्त महिला सही मायने में अपनी भूमिका जानती है। उन्होंने सभी को आत्म-सशक्तीकरण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान, लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के शोध छात्र मयंक पटेल ने स्वामी विवेकानन्द पर अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया। प्रो. दिनेश कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद की शिक्षा की भावना का पालन करते हुए जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में शिक्षाशास्त्र विभाग के हेड व डीन प्रो. दिनेश कुमार, मिशन शक्ति की संयोजक प्रो. मधुरिमा लाल, प्रो. अमिता बाजपेयी, मिशन शक्ति कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. अर्पणा गोडबोले और शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर व छात्र-छात्रएं उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story