×

Traffic Diversion In Lucknow: लखनऊ वाले ध्यान दें! आज से 15 नवंबर तक यातायात रहेगा प्रभावित, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया प्लान

Traffic Diversion In Lucknow: ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आज यानी धनतेरस से भैयादूर (10 से 15 नवंबर) तक शहर के प्रमुख बाजारों की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।

Jugul Kishor
Published on: 11 Nov 2023 2:30 AM GMT (Updated on: 11 Nov 2023 2:27 AM GMT)
Traffic Diversion In Lucknow
X

Traffic Diversion In Lucknow (Newstrack)

Traffic Diversion In Lucknow: दिवाली पर लखनऊवासियों को ट्रैफिक की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन प्लान तैयार किया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आज यानी धनतेरस से भैयादूर (10 से 15 नवंबर) तक शहर के प्रमुख बाजारों की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी एक बार जरूर पढ़ लें नहीं तो घंटों जाम के झाम में फंसना पड़ सकता है।

चौक क्षेत्र: इधर से न जाएं

- हैदरगंज व सआदतगंज की ओर से आने वाले थ्री व्हीलर, विक्रम, टेंपो नक्खास तिराहे से नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज पुल होकर अमीनाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे।

- ये वाहन नक्खास तिराहे से सीधे मेडिकल कॉलेज चौराहा व शाहमीना तिराहा होकर जा सकेंगे।

महानगर क्षेत्र: इधर से नहीं जा सकेंगे

- पॉलीटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात भूतनाथ तिराहे से दाएं मुड़कर नहीं जा सकेगा।

- यह यातायात भूतनाथ तिराहे से सीधे लेखराज मार्केट चौराहा से दाएं होकर नीलगिरि चौराहे से दाएं मुड़कर जा सकेंगे।

इंदिरानगर: इधर से नहीं जा सकेंगे

- सामान्य यातायात कलेवा चौराहे से गार्डेन बेकरी तिराहे से बाएं भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेगा।

- गार्डेन बेकरी के सामने से नीलगिरि चौराहे से बाएं लेखराज मार्केट चौराहे से बाएं होकर जा सकेंगे।

अमीनाबाद: इधर से नहीं जा सकेंगे

- हीवेट रोड तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की ओर नहीं जाएगा।

- गणेशगंज की ओर से आने वाले वाहनों भी अमीनाबाद बाजार नहीं जा पाएंगे।

- श्रीराम रोड तिराहा, चौकी नजीराबाद, गुईन रोड तिराहा, सेंट्रल होटल तिराहा और मौलवीगंज तिराहे से सामान्य ट्रैफिक अमीनाबाद बाजार की ओर नहीं जा सकेगा।

गोमतीनगर: इधर से नहीं जाएंगे

- मनोज पांडेय चौराहे से बाएं पत्रकारपुरम की तरफ सामान्य यातायत नहीं जा सकेगा।

- यह ट्रैफिक दयाल पैराडाइज चौराहे से हुसड़िया चौराहा होकर जा सकेगा।

- हुसड़िया चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।

- हुसड़िया चौराहे से सीधे दयाल पैराडाइज चौराहा होकर जा सकेंगे।

- नीलकंठ मोड़ से आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकंठ की तरफ भी कोई वाहन नहीं जाएगा।

हजरतगंज जा रहे हैं तो ध्यान दें

चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बाएं मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा की ओर जा सकेगें। हालांकि, कोई भी वाहन अटल चौक से डीएम आवास के बीच नहीं रुकेगा। हजरतगंज में खरीददारी के लिए आने वाले अपने वाहन लीला सिनेमा रोड से मल्टीस्टोरी पार्किंग के पिछले गेट से खड़ी कर पार्किंग के अगले गेट (मोतीमहल साइड) से पैदल निकलकर जा सकेंगे। परिवर्तन चौक से हजरतगंज बाजार के लिए आने वाले वाहन हिन्दी संस्थान से बाएं सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में खड़े होंगे।

इधर से न जाएं

- लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से बाएं, अल्का तिराहा से बाएं हजरतगंज की तरफ।

इधर से जाएं

- बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से दाएं, डनलप तिराहे से सहारा मॉल की ओर। सप्रू मार्ग से डनलप तिराहे से बाएं बैंक ऑफ इंडिया के रास्ते हजरतगंज एवं दाएं सहारा मॉल होते हुए शाहजनफ रोड जा सकेंगे।

- सिकंदरबाग से शाहजनफ रोड होते हुए सहारागंज मोड़ से बाएं डनलप, बैंक ऑफ इंडिया होकर मेफेयर, हजरतगंज, सहारागंज मोड़ से सीधे चिरैया झील होते हुए जा सकेंगे।

- परिवर्तन चौक से आने वाला यातायात केडी सिंह बाबू स्टेडियम मोड़ से चिरैया झील होकर सिकंदरबाग होकर जाएगा।

- लालबाग चौराहे से मेफेयर तिराहा आने वाला यातायात लालबाग से बाल्मीकि तिराहा (थाना हजरतगंज के सामने से होकर) बाएं मुड़कर केडी सिंह स्टेडियम से आगे जा सकेगा।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story