×

Lucknow News: मुलायम सिंह जैसा कोई मसीहा अब फिर नहीं आएगा, हीरो भैया ने नेता जी को किया याद, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Lucknow News:हीरो भैया ने कहा कि मुलायम सिंह जैसा कोई मसीहा अब फिर नहीं आएगा उनका जाना धीरे-धीरे खलना शुरू होगा और उनकी कमी कोई पूरा नहीं कर पायेगा। पूरे देश की राजनीति में उनकी कमी हमेशा रहेगी। कहा, नेताजी अब एक विचारधारा के रूप में हम सब मे जिंदा रहेंगे।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Oct 2023 5:35 PM GMT
Hero Bhaiya remembered Netaji, paid tribute on his death anniversary and said - No messiah like Mulayam Singh will come again
X

हीरो भैया ने नेता जी को किया याद, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि कहा- मुलायम सिंह जैसा कोई मसीहा अब फिर नहीं आएगा: Photo-Newstrack

Lucknow News: पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने फिल्म अभिनेता व वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी एव राष्ट्रीय अध्यक्ष जन समस्या मेला समिति सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया पहुँचे। नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर हीरो भैया ने अपने समर्थकों के साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि मुलायम सिंह यादव जैसा कोई मसीहा अब फिर नहीं आएगा, उनका जाना धीरे-धीरे खलना शुरू होगा और उनकी कमी कोई पूरा नहीं कर पायेगा। फिर चाहे प्रदेश हो या देश हो।


वह राजनीति के ऐसे महान नेता थे जो धरातल पर रहकर राजनीति करते थे। वह गांव-गांव जाते थे। लोगों में उनके प्रति आत्मिक समर्पण भाव था। वह लोगों की छोटी से छोटी जरूरत को जानते थे महसूस करते थे। उन्होंने हमेशा उत्पीड़न, शोषण और अन्य के विरुद्ध अनगिनत संघर्ष किया। तमाम लड़ाइयां लड़ी, जेल गए, लेकिन जन विरोधी नीतियों का हमेशा खुलकर विरोध किया और धरातल पर लोगों के साथ खड़े रहे। आज उनके न होने पर देश में प्रदेश में अनगिनत लोगों को उनकी कमी खल रही है।


नेताजी अब एक विचारधारा के रूप में हम सब में जिंदा रहेंगे-

हीरो भैया ने कहा कि नेताजी अब एक विचारधारा के रूप में हम सब में जिंदा रहेंगे। लेकिन जिस तरह से नेताजी ने हमेशा संघर्ष किया और तमाम दबे कुचले शोषित वंचित वर्ग की लड़ाई को धरातल पर लड़ा है आज ये बहुत बड़ी चुनौती के रूप में सामने खड़ी है की नेताजी की तरह समाजवादी विचारधारा समाजवादी आंदोलन अब भविष्य में कैसे बढ़ाया जाएगा। अब जिस तरह से देश में साम्प्रदायिक हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है देश में व्यापक रूप लेती जा रही है। ऐसे में इस पर बारीकी से लड़ने की जरूरत है।


हीरो भैया ने कहा कि भविष्य की लड़ाई को पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बहुत ही गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ लड़ने की जरूरत है। हीरो भैया कई धारावाहिक एवं फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।


वह पिछले लंबे समय से मिशन जनसुनवाई चैपाल के माध्यम से जनता की शिकायतें दर्ज कर शासन सत्ता स्तर पर त्वरित कार्यवाही शुरू कराकर उन्हें अविलंब निस्तारण के लिए कार्य करते चले आ रहे हैं। इस अवसर पर सर्वेश यादव, गुलशन यादव , कमलेश कुमार दिवेदी, राहुल शर्मा, सत्येंद्र पाल, अवलेन्द्र सिंह, मयंक शर्मा, विमल शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।





Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story