×

Sonbhadra: CISF जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की होगी मजिस्ट्रेटी जांच

Sonbhadra News: यूपी चुनावी ड्यूटी के लिए, सीआईएसफ जवानों को बस के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 14 Jun 2022 4:23 PM GMT
Sonbhadra: CISF जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की होगी मजिस्ट्रेटी जांच
X

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (assembly elections) के समय जिले के दुर्गम क्षेत्रों में चुनावी ड्यूटी (election duty) के लिए, सीआईएसफ जवानों को लेकर, जा रही बस के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग (Varanasi-Shaktinagar route) स्थित मारकुंडी में दुर्घटनाग्रस्त (bus accident in markundi) होने के मामले की मजिस्ट्रियल जांच (magisterial inquiry) के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम चंद्र विजय सिंह (DM Chandra Vijay Singh) के तरफ से मंगलवार को यह निर्देश जारी किया गया। इसकी जांच के लिए उप जिलाधिकारी सदर राजेश सिंह (Deputy District Magistrate Sadar Rajesh Singh) को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिंह की तरफ से जानकारी दी गई है कि चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की, खुर्जा डिपो की बस संख्या यूपी14 डीटी 6051 दुर्घटना ग्रस्त हुई थी।

हादसे में एक की मौत 12 यात्री घायल हुए थे

उस हादसे में बस सवार कृष्णबीर सिंह, बहादुरगड़ जिला गाजियाबाद की मृत्यु हो होने और अन्य 12 बस यात्रीयों के घायल होने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश डीएम की तरफ से जारी किए गए हैं। घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक नगर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन, एआरएम सोनभद्र को विस्तृत तथ्यात्मक आख्या दो दिसव में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। तथ्यात्मक आख्या उपलब्ध होने के बाद, जॉच की कार्यवाही पूर्ण कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाएगी।

बताते चलें कि गत चार मार्च की रात कुशीनगर (Kushinagar) से सीआईएसएफ जवानों को लेकर आ रही रोडवेज बस मारकुंडी घाटी के घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाईं में गिर (Uncontrolled Roadways Bus Fell Into A Ditch) गई। सभी जवानों को मध्यप्रदेश की सीमा से सटे दुर्गम इलाकों में चुनाव ड्यूटी पर लगाया जाना था।

बस खाईं में जा गिरी थी

बताते हैं कि रात 12 बजे के करीब जैसे ही रोडवेज बस राबर्ट्सगंज से आगे बढ़कर मारकुंडी घाटी के दूसरे घुमावदार मोड़ पर पहुंची, अनियंत्रित होकर कई फीट नीचे खाईं में जा गिरी। उस हादसे में कृष्णवीर सिंह (45) पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी सलोनी, बहादुरगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं 32 वर्षीय बृजेश राठौर, 35 वर्षीय एमएम बेग, 32 वर्षीय के चंद्रईया, 40 वर्षीय एसएल नायक, 35 वर्षीय टी बाला कृष्णा, 45 वर्षीय रमेश, 50 वर्षीय एस गौड़ा, 35 वर्षीय रजनीश आदि घायल हो गए थे। उपचार के दौरान सीआईएसएफ जवान टी बाला कृष्ण और एमएम बेग की हालत ज्यादा गंभीर पाए जाने पर वाराणसी के लिए रेफर किया गया था।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story