×

ऑनलाइन मिलेगी एनसीईआरटी की किताबें, दस दिनों के अंदर पहुंचेंगी घर

By
Published on: 31 July 2017 5:54 AM GMT
ऑनलाइन मिलेगी एनसीईआरटी की किताबें, दस दिनों के अंदर पहुंचेंगी घर
X

मेरठ: एनसीईआरटी ने ऑनलाइन किताबें भेजने का सिस्टम शुरू कर दिया है। अब बुकिंग करने के दस दिनों के अंदर घर पर किताबें पहुंच जाएंगी। पब्लिक स्कूलों व प्रशासनिक तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की किताबें नहीं मिल रही हैं। जिसके चलते ऑनलाइन किताबें भेजने का सिस्टम शुरू किया गया है।

अब नहीं होगा किताबों का संकट

-बता दें कि बाजार में हर साल बाजार में एनसीईआरटी की किताबों के नहीं मिलने से संकट होता है।

-इस समस्या को दूर करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया गया है। अब घर बैठे ही ऑनलाइन पेमेंट और बुक सेट मंगा सकते हैं। जो कि निःशुल्क होगा।

-किताबों का ऑर्डर विभाग की वेबसाइट पर जाकर देना होगा। ऑर्डर के साथ-साथ अपना पता, मोबाईल नंबर और पता भी देना होगा।

-डाकखर्च के साथ किताब की कीमत का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

-विद्यार्थी पीडीएफ सेव करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं। संस्थान की वेबसाइट पर विभिन्न सब्जेक्ट की किताबों की पीडीएफ फाइल अपलोड है। वहां से भी विद्यार्थी सब्जेक्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

Next Story