×

Shravasti: BJP प्रत्याशी साकेत मिश्रा सोमवार को करेंगे नामांकन, DCM केशव प्रसाद मौर्य भरेंगे हुंकार

Shravasti: श्रावस्ती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साकेत मिश्रा अपना नामांकन पत्र सोमवार को दाखि़ल करेंगे। साकेत मिश्रा के नामांकन में हजारों कार्यकर्ता व समर्थक बलरामपुर छोटा परेड ग्राउंड में एकत्रित होंगे।

Radheshyam Mishra
Published on: 5 May 2024 6:59 AM GMT
shravasti news
X

भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा सोमवार को करेंगे नामांकन (न्यूजट्रैक)

Shravasti News: श्रावस्ती के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साकेत मिश्रा सोमवार को समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बलरामपुर में नामांकन दाखिल करेंगे। साकेत मिश्रा के नामांकन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे। भाजपा श्रावस्ती मीडिया प्रभारी संजू तिवारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा 31 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन की तारीख घोषित की गयी थी। लगभग सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

इसी क्रम ने श्रावस्ती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साकेत मिश्रा अपना नामांकन पत्र सोमवार को दाखि़ल करेंगे। साकेत मिश्रा के नामांकन में श्रावस्ती बलरामपुर के हजारों कार्यकर्ता व समर्थक बलरामपुर छोटा परेड ग्राउंड में एकत्रित होंगे। जहां उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नामांकन सभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगें। नामांकन सभा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करने के बाद साकेत मिश्रा नामांकन स्थल पर अपना पर्चा दाखिल करंगे।

नामांकन कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रावस्ती व बलरामपुर के भाजपा संगठन ने बैठके कर अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। साकेत मिश्रा के नामांकन में उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, जिलाध्यक्ष श्रावस्ती उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बलरामपुर प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, विधायक बलरामपुर पलटूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू, नगरपालिका, नगर पंचायत चेयरमन तथा भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहेंगे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story