×

Sonbhadra News: सोनभद्र कप का रंगारंग शुभारंभ, आयोजन से पहले निकाली गई रामधुन की प्रभातफेरी, रामगढ़ ने जीता उद्घाटन मैच

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल मैदान में विधायक खेल महाकुंभ की थीम पर सोन कप 2024 का शुभारंभ किया गया। इससे पहले, खेलेगा सदर तो खिलेगा सोनभद्र स्लोगन के साथ रामधुन आधारित प्रभातफेरी निकाली गई। सदर विधायक भूपेश चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बैटिंग और नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने बालिंग कर प्रतियोगिता की शुरूआत की।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Jan 2024 5:40 PM GMT
Colorful inauguration of Sonbhadra Cup, Ramdhuns procession was taken out before the event, Ramgarh won the inaugural match
X

सोनभद्र कप का रंगारंग शुभारंभ, आयोजन से पहले निकाली गई रामधुन की प्रभातफेरी, रामगढ़ ने जीता उद्घाटन मैच: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल मैदान में विधायक खेल महाकुंभ की थीम पर सोन कप 2024 का शुभारंभ किया गया। इससे पहले, खेलेगा सदर तो खिलेगा सोनभद्र स्लोगन के साथ रामधुन आधारित प्रभातफेरी निकाली गई। सदर विधायक भूपेश चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बैटिंग और नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने बालिंग कर प्रतियोगिता की शुरूआत की।

उद्घाटन मैच नगवां क्रिकेट क्लब और रामगढ़ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीत कर नगवां ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। रामगढ़ की टीम 43 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले आर्केश पटेल को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। अंपायरिंग राम सिंह और वीरू ने की। कमेंटेटर की भूमिका अमित पांडेय ने निभाई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, नवल बाजपेयी, पंकज ओझा, अंशु चौबे, विकास चौबे, संतोष शुक्ला हरीश कुमार, जगवंती सहित अन्य मौजूद रहे।

टू ब्रदर्स वैट्रेन्स की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

उधर, ओबरा के अंबेडकर स्टेडियम में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को टू ब्रदर्स और टारगेट मुगलसराय के बीच मैच खेला गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ओबरा प्यारेलाल मौर्या और आचार्य अजय कुमार पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल का शुभारंभ कराया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मृत्यंजय सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर श्रधांजलि अर्पित की गई। इसके बाद शुरू हुए मैच में टू ब्रदर्स वैट्रेंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में 8 विकट खोकर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। सिद्धांत ने 42 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 78 रन बनाए।


महज 113 रन के स्कोर पर ढह गई मुगलसराय की टीम

जवाबी पारी खेलने उतरी टारगेट मुगलसराय की टीम 17वें ओवर में महज 113 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टू ब्रदर्स के आकाश राजपूत ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए और मुकाबला 56 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच आतिशी बल्लेबाजी करने वाले सिद्धांत को प्रदान किया गया। बुधवार को पहला मुकाबला धनबाद रेलवे और मुगलसराय रेलवे के बीच तथा दूसरा मुकाबला नोएडा और रांची रेलवे के बीच खेला जाएगा। निर्णायक रोशन सिंह, प्रदीप शर्मा, स्कोरर पप्पू एजाज, उद्घोषक संकट मोचन झा रहे। अमित अग्रवाल, राजू यादव, कलीम खान, अरविंद यादव, सोनू राय बृजेश शर्मा सूरज मिश्रा अक्षय पटेल सुनील मिश्रा, रीतू राय, सूर्यप्रकाश चौरसिया, बमभोले शुक्ला आदि की मौजूदगी बनी रही।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story