×

Sonbhadra: विजयगढ़ दुर्ग पर हिंदू मेले का भव्य शुभारंभ, ध्वज पूजन के साथ अखंड हरिकीर्तन का आयोजन

Sonbhadra News: ध्वज पूजन के साथ अखंड हरिकीर्तन की शुरूआत की गई। रात्रि में वृंदावन से पधारे कलाकारों ने रासलीला की अद्भुत प्रस्तुति दी। ध्वज पूजन के साथ दो दिवसीय विशाल हिंदू मेले की शुरूआत हुई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 April 2024 3:03 PM GMT
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: विजयगढ़ दुर्ग प्रबंधन समिति की तरफ से ऐतिहासिक विजयगढ़ दुर्ग पर 22 अप्रैल (सोमवार) से दो दिवसीय विशाल हिंदू मेले का भव्य शुभारंभ किया गया। ध्वज पूजन के साथ अखंड हरिकीर्तन की शुरूआत की गई। रात्रि में वृंदावन से पधारे कलाकारों ने रासलीला की अद्भुत प्रस्तुति दी। ध्वज पूजन के साथ दो दिवसीय विशाल हिंदू मेले की शुरूआत हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि समर्थ स्वामी रामदास महाराज बलसाड़ गुजरात के अलावा विशिष्ट अतिथि पूज्य श्रीमणि दास महाराज हरियाणा, नागा मौनी बाबा, प्रयाग गिरी महाराज, स्वामी ध्यानानंद महाराज, स्वामी ऊदल दास महाराज, राजा विजयगढ़ चंद्र विक्रम पदम शरण शाह, मेला संयोजक/ गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एडवोकेट रवि प्रकाश चौबे, अजीत सिंह अमेरिका, बजरंग दल प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अवधेश चौबे, प्रधान बुल्लू मौर्य, छोटे सिंह आदि की मौजूदगी में मेले से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।

23 को मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

बताया गया कि 23 अप्रैल (मंगलवार) को ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सायं तीन बजे हवन, सायं पांच बजे श्री राम सरोवर दीपदान आरती, सायं छह बजे धर्मसभा की बैठक, रात्रि 10 बजे प्रसाद वितरण और रात्रि साढ़े दस बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

रूपहले पर्दे की चंद्रकांता से जुड़ा है यह दुर्ग

विजयगढ़ दुर्ग अगस्त क्रांति का जीता जागता गवाह तो है ही, हिंदी जगत के पहले उपन्यास चंद्रकांता से भी इस किले का जुड़ाव है। देवकीनंदन खत्री ने विजयगढ़ दुर्ग को केंद्रित कर चंद्रकांता उपन्यास की रचना की थी। तत्कालीन समय में यह उपन्यास इतना लोकप्रिय हुआ था कि तमाम लोगों ने सिर्फ इसे पढ़ने के लिए गैर हिंदी भाषियों ने हिंदी सीखा था। रूपहले पर्दे पर भी चंद्रकांता सीरियल ने जमकर धूम मचाई जिसमें सोनभद्र के विजयगढ़ दुर्ग के साथ ही चंदौली के नौगढ़ दुर्गा की चर्चा बनी रही।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story