×

रूस ने बनाई ये खतरनाक रायफल, 800 मीटर दूर खड़ा दुश्मन हो जाएगा ढेर

अब तक आपने AK-47 को सबसे ताकतवर रायफल माना होगा, लेकिन रूस की AK-47 बनाने वाली कंपनी ने अब इससे भी ज्यादा पावरफुल और घातक रायफल AK-521 निकाला है। बता दें, कि इस राइफल में 7,62х39 और 5,56х45 की राउंड्स का इस्तेमाल होगा। जिससे ये अधिक घातक होगी।

Monika
Published on: 12 Jan 2021 2:11 PM GMT
रूस ने बनाई ये खतरनाक रायफल, 800 मीटर दूर खड़ा दुश्मन हो जाएगा ढेर
X
रूस ने बनाई ऐसी रायफल भूल जायेंगे AK-47, 800 मीटर दूर दुश्मन होगा ढेर

अब तक आपने AK-47 को सबसे ताकतवर रायफल माना होगा, लेकिन रूस की AK-47 बनाने वाली कंपनी ने अब इससे भी ज्यादा पावरफुल और घातक रायफल AK-521 निकाला है। बता दें, कि इस राइफल में 7,62х39 और 5,56х45 की राउंड्स का इस्तेमाल होगा। जिससे ये अधिक घातक होगी।

किसी भी दुर्गम इलाकों में करें इस्तेमाल

बता दें, इस AK-521 राइफल की खासियत ये है कि इसे किसी भी दुर्गम इलाकों में ले जा सकते हैं। इस रायफल का मेंटिनेंस भी बेहद कम होगा जिससे सैनिक इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। माना जा रहा है कई यह रुसी कंपनी इस राइफल का भी एक्सपोर्ट वर्जन जल्द तैयार करेगी, जिसे विदेशी देशों के सामने पेश किया जाएगा।

AK-521

नहीं आएगी दरार

खबरों की माने तो, AK-521 में ऑप्टिक्स बाइंडिंग और बैरल के बीच में एक मजबूत धातु का इस्तेमाल किया गया है। इससे इसमें ऑपरेशन या मेंटीनेंस या के वक़्त कभी दरार नहीं आएगी। ये शिकायर अक्सर सामने आती है कि अधिकतर रायफलों में उनके ऑप्टिक्स बाइंडिंग और बैरल के बीच दरार आ जाती है।

AK-521

AK-521 का वजन भी है कम

500 सीरीज की सभी अन्य रायफलों की तरह इसमें भी अपर और लोवर रिसीवर लगा होगा। इस रायफल में अधिक भार सहन करने वाले सभी पार्ट्स को धातु का बनाया गया है, जबकि रायफल के हत्थे और मैगजीन के आगे होल्डिंग पॉइंट्स पर पॉलिमर का प्रयोग किया गया है। इससे न सिर्फ रायफल को अधिक मजबूती मिलेगी, बल्कि पॉलिमर के प्रयोग से इसे कम भार वाला भी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक हमले से कांप उठी धरती, आतंकियों की लाशों के हो गए चीथड़े, 29 की मौत

AK-521

800 मीटर दूर खड़ा दुश्मन ढेर

AK-521 पहले की रायफल की तुलना में ज्यादा मजबूत है। इसकी रेंज 800 मीटर तक होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अमेरिका की AK-4 और AK-416 राइफलो की तरह ही AK-521 में भी कई मोड़ दिए हैं। जिसे फायर करने वाला व्यक्ति अपने हिसाब से सेमी ऑटोमेटिक या ऑटोमेटिक रेंज को सलेक्ट कर फायरिंग कर सकता है। ऑटोमेटिक रेंज में ब्रस्ट फायरिंग भी की जा सकती है। जिसमें एक मिनट में कम से कम 1000 गोलियां दागी जा सकेंगी।

ये भी पढ़ें : गायब Black Hole: वैज्ञानिकों के छूटे पसीने, भयानक तबाही के मिले संकेत

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story