×

'अमेरिका-चीन के अच्छे संबंधों से क्षेत्र, विश्व को लाभ होगा'

Gagan D Mishra
Published on: 24 Oct 2017 6:45 AM GMT
अमेरिका-चीन के अच्छे संबंधों से क्षेत्र, विश्व को लाभ होगा
X

वाशिंगटन: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच अच्छे संबंधों से क्षेत्र और पूरे विश्व को लाभ होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लूंग ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त बयानों में यह टिप्पणी की।

ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद अगले महीने से अपने पहले एशिया दौरे की शुरुआत करेंगे।

ली ने कहा कि दोनों बड़े देशों के बीच अच्छे संबंधों से क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और समृद्धि आएगी।

ली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका, चीन के साथ स्थाई और सकारात्मक संबंध बनाए रखेगा।

उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ रहे तनाव का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इसका कोई त्वरित और आसान समाधान नहीं है।

ली अमेरिका के छह दिवसीय दौरे पर है। उनका यह दौरा शनिवार से शुरू हुआ।

उन्होंने कहा कि दबाव बनाना जरूरी है, लेकिन साथ ही वार्ता भी उतनी ही जरूरी है।

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story