×

इमरान से मिलने वाले पहले विदेशी होंगे पोम्पियो, करेंगे इस्लामाबाद का दौरा

Rishi
Published on: 19 Aug 2018 12:41 PM GMT
इमरान से मिलने वाले पहले विदेशी होंगे पोम्पियो, करेंगे इस्लामाबाद का दौरा
X
Yogesh Mishra Special- इमरान का पाकिस्तान

इस्लामाबाद : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान व उनकी टीम के साथ पारस्परिक हितों के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए सितंबर माह में इस्लामाबाद का दौरा कर सकते हैं।

पोम्पियो पांच सितंबर को इस्लामाबाद पहुंच सकते हैं, वह खान से मिलने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति हो सकते हैं। खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

ये भी देखें : सिद्धू की हरकत पर बोले डिप्‍टी सीएम, कहा- देश उनसे करेगा सवाल

सूत्र ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान पोम्पियो दो बड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें अफगान शांति प्रक्रिया को शुरू करने के अमेरिका के कदम के लिए पाकिस्तान का समर्थन हासिल करना और दोनों देशों के बीच कभी रहे घनिष्ठ संबंधों को एक बार फिर से पुनर्जीवित करने का प्रयास शामिल है।

ये भी देखें : सिद्धू के पाक सेना प्रमुख को गले लगाने पर बवाल, बीजेपी का आरोप- कांग्रेस का हाथ ISI एजेंटों के साथ

विदेश विभाग में दक्षिण एशियाई मामलों की ब्यूरो अध्यक्ष एलिस वेल्स, पोम्पियो के साथ आ सकती हैं।

अमेरिकी अधिकारियों ने इस सप्ताह पाकिस्तान से अफगान युद्ध को समाप्त करने में मदद का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान में हालिया आतंकी हमले उन्हें कुछ तालिबान गुटों के साथ शांति बातचीत करने से हतोत्साहित नहीं कर सकते।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story