×

Retail Inflation March 2023: महंगाई के आंकड़े पर राहत, मार्च में 15 महीने के निचले स्तर पर आई

Retail Inflation March 2023 : देश में खुदरा महंगाई दर लंबे समय से 6 फीसदी से ऊपर बनी हुई थी। आरबीआई कड़ी मौद्रिक नीति के बल पर उसे नीचे लाने में सफल रही है। खुदरा महंगाई दर मार्च 2023 में 15 महीने के निचले स्तर पर आ गया है।

Aman Kumar Singh
Published on: 12 April 2023 7:13 PM GMT (Updated on: 13 April 2023 8:19 AM GMT)
Retail Inflation March 2023: महंगाई के आंकड़े पर राहत, मार्च में 15 महीने के निचले स्तर पर आई
X
प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Retail Inflation March 2023 : देश में महंगाई पर नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लगातार कोशिशें कर रहा था। पिछले साल मई से RBI ने कड़ी मौद्रिक नीति अपना रखी थी। जिसका असर अब महंगाई आंकड़ों में गिरावट के तौर पर दिखने लगा है। लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई है। सांख्यिकी और कार्यान्वयन मंत्रालय ने बुधवार (12 अप्रैल) को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) पर आधारित खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। मार्च 2023 में ये 6 फीसदी नीचे रही है। बीते 15 महीने का ये निचला स्तर है।

लगातार दूसरे महीने देश की खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है। मार्च 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.66 प्रतिशत रही। जबकि, फरवरी में ये 6.44 फीसद थी। जबकि जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.52 प्रतिशत रही थी। बीते वर्ष यानी मार्च 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 प्रतिशत रही थी। इस दौरान, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भी गिरावट आई है। खाद्य महंगाई दर घटकर 4.79 प्रतिशत पर आ गया है, जो पिछले साल इसी समय में 5.95 फीसद रही थी।

महंगा अनाज और दूध चिंता का सबब

मार्च 2023 में अनाज और उससे जुड़े सामान की महंगाई दर 15.27 प्रतिशत रही। इसी प्रकार, दूध और उससे बने उत्पाद (Dairy Products) की महंगाई दर में फरवरी के मुकाबले मामूली कमी देखने को मिली हैए। दूध की महंगाई दर घटकर 9.31 फीसद पर आ चुकी है। जो फरवरी में 9.65 प्रतिशत रही थी। वहीं, मसालों की महंगाई दर 18.21 फीसद, दाल की महंगाई दर 4.33 प्रतिशत, फलों की महंगाई दर 7.55 फीसद रही। आंकड़ों की मानें तो सब्जियों की महंगाई दर 8.51 प्रतिशत, मीट (Meat) और मछली (Fish) की महंगाई दर -1.42 फीसदी तथा ऑयल और फैट्स (Fats and oils price inflation) की महंगाई दर -7.86 प्रतिशत रही है।

गांव और शहर स्तर पर क्या रही महंगाई दर?

महंगाई के इन्हीं आंकड़ों को यदि शहर और गांव के स्तर पर अलग-अलग कर देखें तो मार्च 2023 में शहरी स्तर पर खुदरा महंगाई दर 5.89 प्रतिशत रही। जबकि ग्रामीण स्तर पर ये 5.51 फीसदी रही। पिछले साल मार्च में ये क्रमश: 6.12 फीसदी और 7.66 प्रतिशत रही। इसी प्रकार फरवरी 2023 में शहरों में महंगाई दर 6.10 फीसदी और ग्रामीण स्तर पर 6.72 प्रतिशत रही थी।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story