×

ओडिशा के अंदर लोकतंत्र समाप्त हो गया, बाबू राज कर रहे हैं : अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा के ढेंकनाल   में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं इस दौरन उन्होंने  कहा, ओडिशा में भाजपा की सरकार बनेगी तो 15 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुर्व्यवहार करने वालों के लिए हम फांसी की सजा लाएंगे।

Rishi
Published on: 17 April 2019 12:17 PM GMT
ओडिशा के अंदर लोकतंत्र समाप्त हो गया, बाबू राज कर रहे हैं : अमित शाह
X

ढेंकनाल : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा के ढेंकनाल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं इस दौरन उन्होंने कहा, ओडिशा में भाजपा की सरकार बनेगी तो 15 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुर्व्यवहार करने वालों के लिए हम फांसी की सजा लाएंगे। महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप ने जितना भी लोन लिया है उनका सारा लोन माफ किया जाएगा।

ये भी देखें : ‘नोटबंदी घोटाले’ के समय चौकीदार क्यों सोया हुआ था: कांग्रेस



क्या बोले शाह

ओडिशा के अंदर लोकतंत्र समाप्त हो गया है। नवीन बाबू ने तंत्र ऐसा बनाया है कि सांसद, विधायक नौकर बनकर खड़े हैं और बाबू राज कर रहे हैं। बाबू राज ओडिशा में समाप्त करना है तो भाजपा की सरकार बनानी पड़ेगी: अमित शाह

चिटफंड घोटाले में ओडिशा के गरीब लोगों के खून पसीने की कमाई ये चिटफंड वाले खा गए हैं और बीजू जनता दल के नेता उन चिटफंड वालों को बचा रहे हैं: अमित शाह

ये भी देखें : बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से दिया टिकट, दिग्विजय से होगी टक्कर

जिन्होंने भी राज्यों की खदानों में भ्रष्टाचार किया है उन सबको ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने के बाद चुन-चुनकर जेल में डाला जाएगा। चिटफंड घोटाले के दोषियों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा: अमित शाह

भाजपा सरकार ने ओडिशा के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं। DMF के अंतर्गत 6,000 हजार करोड़ रुपये, 1600 करोड़ का IISC यहां देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है: अमित शाह

भाजपा की सरकार ने देश के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत देने की योजना चलाई है। मगर नवीन बाबू ने मोदी जी के डर से राज्य में आयुष्मान योजना लागू नहीं की है: अमित शाह

लोकसभा चुनाव के अंदर दो खेमे पड़े हैं। एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा लामबंद हुई है और दूसरी ओर राहुल गांधी, बीजू जनता दल ऐसे दलों का जमघट पड़ा है: अमित शाह

पूरा देश आज मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ने को तैयार है। पूरे देश की जनता ने निर्णय किया है फिर से देश का प्रधानमंत्री मोदी जी को बनाना है। ये निर्णय जनता ने इसलिए किया है क्योंकि 55 साल तक कांग्रेस की सरकार चली, मगर देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं हुआ: अमित शाह

ये भी देखें : नजीब की मां नफीस बोलीं-मेरे बेटे को वापस लाने वाली पार्टी को दूंगी वोट

मैं बीजू जनता दल के अध्यक्ष और यहां के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि वो अगर ये समझते हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करके भाजपा कार्यकर्ताओं को डराएंगे, तो नवीन बाबू ये सुन ले कि भाजपा कार्यकर्ता बिना हिंसा का सहारा लिए जवाब देना जानते हैं: अमित शाह

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story