‘नोटबंदी घोटाले’ के समय चौकीदार क्यों सोया हुआ था: कांग्रेस

पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कुछ स्टिंग वीडियो जारी करते हुए यह सवाल भी किया कि जब देश में ‘नोटबंदी घोटाला’ चल रहा था तब देश का चौकीदार क्यों सोया हुआ था ?

Roshni Khan
Published on: 17 April 2019 12:09 PM GMT
‘नोटबंदी घोटाले’ के समय चौकीदार क्यों सोया हुआ था: कांग्रेस
X

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद भाजपा के नेताओं और सरकारी तंत्र के कुछ लोगों की मदद से 40 फीसदी कमीशन पर पुराने नोट बदले गए।

ये भी देखें:ये पांच जूस लू के असर को करते हैं बेअसर, ये है बनाने की विधि

पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कुछ स्टिंग वीडियो जारी करते हुए यह सवाल भी किया कि जब देश में ‘नोटबंदी घोटाला’ चल रहा था तब देश का चौकीदार क्यों सोया हुआ था ?

इन वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है तथा सिब्बल के आरोप पर फिलहाल भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सिब्बल ने गत नौ अप्रैल को भी नोटबंदी पर कैबिनेट सचिवालय में कार्यरत रहे राहुल रथरेकर नामक व्यक्ति का स्टिंग जारी कर भाजपा पर हमला बोला था।

उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘नौ अप्रैल को हमने जो खुलासा किया था उसको लेकर कैबिनेट सचिवालय ने भी एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि कर दी कि रथरेकर उसके साथ काम करता था और उसे हटाया गया था। सवाल है कि दो साल बाद रथरेकर की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?’’

कांग्रेस नेता ने नए स्टिंग वीडियो जारी कर यह दावा किया कि इसमें भाजपा का एक नेता और मुंबई का एक डीसीपी पुराने नोट बदलवाने के लिए हामी भरता है तथा यह बातचीत मंत्रालय भवन में हुई।

ये भी देखें:पेयजल के मामले में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: गहलोत

सिब्बल ने सवाल किया, ‘‘जब यह सब हुआ तो चौकीदार सो क्यों रहा था? इस मामले में जांच का न होना ये दर्शाता है की इस लूट में शामिल लोगों की सुरक्षा की जा रही है।’’

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story