×

BSEB 10th, 12th exams 2021: छात्रों पर हुआ एलान, यहां है पूरी जानकारी

साल 2021 में 10वीं और 12वीं की  बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड  की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एक और मौका मिला है। ऐसे छात्र जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर पाए हैं वो एक बार फिर इसे भर सकते हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 23 Aug 2020 6:15 AM GMT
BSEB 10th, 12th exams 2021: छात्रों पर हुआ एलान, यहां है पूरी जानकारी
X
BSEB 10th, 12th exams 2021: स्टूडेंट फिर से भर सकेंगे रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म,

नई दिल्ली : साल 2021 में 10वीं और 12वीं की बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एक और मौका मिला है। ऐसे कोरोना के चलते छात्र जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर पाए हैं वो एक बार फिर इसे भर सकते हैं। छात्रों की पढ़ाई में कोरोना की वजह जो भी परेशानी आ रही है उसका बोर्ड ख्याल रख रही है। ऐसे छात्रों के लिए ये सुनहरा मौका है।

शनिवार को बोर्ड ने कहा कि ऐसे छात्र 22 और 25 अगस्त के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। उन्हें इसके लिए लेट फीस देनी होगी। जिन छात्रों ने पहले से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा है लेकिन उसमें कोई गलती हो गई है तो वे 22 से 25 अगस्त के बीच सुधार कर सकते हैं।

यह पढ़ें...कोरोना का होगा खात्मा: इस देश को मिली बड़ी कामयाबी, बना ली दो वैक्सीन

छात्रों को 870 रुपये की फीस

10 वीं क्लास में रजिस्ट्रेशन के लिए रेग्युलर स्टूडेंट्स को 320 रुपये जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स को 420 रुपये की फीस चुकता करनी होगी। वहीं 12वीं क्लास के लिए रेग्युलर स्टूडेंट्स को 470 रुपये जबकि प्राइवेट छात्रों को 870 रुपये की फीस चुकानी होगी। बोर्ड ने छात्रों को स्कूल या कॉलेज को भी एक्स्ट्रा फीस का पेमेंट करने को लेकर सावधान किया है।

बीएसईबी के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 12वीं कक्षा में रेग्युलर स्टूडेंट्स को 1220 रुपये चुकाने होंगे जबकि एड्वॉन्स्ड और क्वालीफाइंग कैंडीडेट्स को 1520 रुपये पेमेंट करने होंगे। जबकि दसवीं कक्षा के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 855 रुपये व आरक्षित वर्ग के छात्रों को 755 रुपये चुकाने होंगे।

यह पढ़ें...यूपी पुलिस पर फिर हमला: टूटा सिपाही का पैर, PAC ने संभाला मोर्चा

संस्था के खिलाफ कार्रवाई

खबरों के मुताबिक कई छात्रों ने इस बात की शिकायत की है कि स्कूल उनसे फिक्स्ड चार्ज के अलावा कुछ एक्स्ट्रा पैसे मांग रहे हैं। बोर्ड ऐसी संस्था के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस तरह कोरोना के बीच में पढाई का नुकसान ना हो और छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड ने ये कदम उठाया है। इससे कई छात्र लाभ ले सकेंगे।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story