×

फिर शुरू पाकिस्तान: भारत को दहलाने का बनाया प्लान, ढूंढा ये नया रास्ता

BSF के डेटा के अनुसार, बाकि सालों के मुकाबले 2020 में राजस्थान और गुजरात की सीमाओं से घुसपैठ की ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। BSF के कश्मीर फ्रंटियर ने पिछले साल की तुलना में सिर्फ एक घुसपैठ दर्ज की गई है।

Newstrack
Published on: 26 Dec 2020 11:19 AM GMT
फिर शुरू पाकिस्तान: भारत को दहलाने का बनाया प्लान, ढूंढा ये नया रास्ता
X
फिर शुरू पाकिस्तान: भारत को दहलाने का बनाया प्लान, ढूंढा ये नया रास्ता

नई दिल्ली: यूं तो पाकिस्तान भारत में अशांति फैलाने के लिए लगातार घुसपैठ करने की नापाक कोशिशें करता ही रहता है। अक्सर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के रास्ते से घुसपैठ करने वाला पाकिस्तान अब भारत में आने के लिए नए रास्ता चुन लिया है। जी हां, सीमा सुरक्षा बल यानी BSF की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2020 में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अपने आतंकवादियों को गुजरात और राजस्थान की बॉर्डर से भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के प्रयास किए गए।

राजस्थान और गुजरात की सीमाओं से घुसपैठ कर रहा है पाक

आपको बता दें कि पाकिस्तान अक्सर जम्मू कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से भारत में घुसपैठ की करने की नापाक कोशिशें करता रहता है। भारतीय सेना से बार-बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान ने 2020 में नए रास्तों की खोज की है। BSF के डेटा के अनुसार, बाकि सालों के मुकाबले 2020 में राजस्थान और गुजरात की सीमाओं से घुसपैठ की ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। BSF के कश्मीर फ्रंटियर ने पिछले साल की तुलना में सिर्फ एक घुसपैठ दर्ज की गई है, जहां नवंबर के पहले सप्ताह तक 4 घुसपैठ हुई थीं।

indian army

यह भी पढ़ें... हिली नितीश सरकार: JDU से छिने 6 विधायक, बीजेपी के आगे सिर पकड़े रह गए सीएम

आतंकवादियों को भेजने के अन्य तरीके अपना रहा है पाक

आपको बताते चलें कि साल 2020 में BSF के राजस्थान और गुजरात फ्रंटियर ने अगस्त और सितंबर में घुसपैठ की ज्यादा घटनाएं दर्ज की हैं। अधिकारियों ने यह दावा किया है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजने के अन्य तरीके तलाश रहा है। पाकिस्तान या कोई सेना भारतीय सीमा से घुसपैठ की कोशिश न करें, इसके लिए 24 घंटे BSF खुफिया सूचना और सुरक्षाबल सतर्क रहते हैं।

यह भी पढ़ें... भाजपा पर हमले का कोई मौका नहीं चूकतीं ममता, इसलिए उठाया विश्वभारती का मुद्दा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story