×

IND vs WI 2nd Test Match: भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच 100 वां मैच विराट कोहली के लिए होगा ख़ास, इस लिस्ट में नाम दर्ज

India Vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज़ टीम के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट मैच होने वाला है।

Yachana Jaiswal
Published on: 20 July 2023 6:32 AM GMT
IND vs WI 2nd Test Match: भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच 100 वां मैच विराट कोहली के लिए होगा ख़ास, इस लिस्ट में नाम दर्ज
X
India vs West Indies (Pic Credit- Social Media)

India Vs West Indies 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर है। दोनों टीम के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच यह 100 वां टेस्ट मैच होगा। दो मैच की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को हुआ। जिसमें भारत ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ शानदार जीत हासिल की थी। दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच आज 20 जुलाई गुरुवार को खेला जाएगा। भारत और वेस्ट इंडीज़ की टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी। इस मैच के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अपना 500 इंटरनेशनल टेस्ट मैच पूरा करने वाले है।

दोनों टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला गया था।पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक पारी और 141 रन से मैच जीती थी। टीम इंडिया मैच को अपने नाम कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब इन दोनों टीम के बीच खेले जाने वाले 100वें टेस्ट में कौन सी टीम जीतती है? यह मैच में पता चलेगा।

99 मैच में किस टीम का पलड़ा भारी,

भारत और वेस्टइंडीज़ टीम के बीच 99 टेस्ट मैच अबतक खेले गए है। इन मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम आगे रही है। भारत ने अबतक केवल 23मैच ही जीते है। वहीं वेस्ट इंडीज ने 30 मैच जीते है। दोनों टीम के बीच 46 टेस्ट मैच ड्रा हो चुके है।

विराट कोहली का 500वां मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर का 500वां मैच खेलेंगे। क्रिकेट मैच के इंटरनेशनल करियर में विराट कोहली का 500 वां मैच पूरा होगा। 500 के आंकड़े को पार करने वाले विराट कोहली 9 वें खिलाड़ी बन जाएंगे। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड सचीन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 664 इंटरनेशनल मैच खेले है।

विराट कोहली की बात करें तो अपने इंटरनेशनल करियर के 499 मैच में दिग्गज खिलाड़ी ने, बल्लेबाज़ी करते हुए 53.48 की एवरेज से 25,461 रन का रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान विराट के बल्ले से 75 शतक और 131 अर्धशतक लगते देखा गया हैं, जिसमें विराट का हाई स्कोर 254 रन का बना है।

सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर- 664 मैच
  • महेला जयवर्धने- 652 मैच
  • कुमार संगाकारा- 594 मैच
  • सनथ जयसूर्या- 586 मैच
  • रिकी पोंटिंग- 560 मैच
  • महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच
  • शाहिद अफरीदी- 524 मैच
  • जैक कैलिस- 519 मैच
  • राहुल द्रविड़- 509 मैच
  • इंजमाम उल हक- 500 मैच
  • विराट कोहली- 499 मैच

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story