×

India A vs Pakistan A final Match: यश ढुल ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, पाकिस्तान बल्लेबाजी के लिए तैयार

India A vs Pakistan A final Match Live Update: मैच का लाइव प्रसारण आप फैनकोड एप और फैनकोड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है।

Yachana Jaiswal
Published on: 23 July 2023 11:30 AM GMT
India A vs Pakistan A final Match: यश ढुल ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, पाकिस्तान बल्लेबाजी के लिए तैयार
X
IND A Vs PAK A Emerging Asia Cup 2023 Final Match (Pic Credit -Social Media)

India A vs Pakistan A final Match Live Update: भारत पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। यह मैच श्री लंका के राजधानी कोलंबो में आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंडियन क्रिकेट टीम इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है।भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में सभी में जीत हासिल की है। इसके बाद सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची है।ऐसे ही पाकिस्तान भी अबतक ग्रुप मैच में सिर्फ भारत की टीम से हारा है। फाइनल में एक बार फिर दोनों टीम आमने सामने है। पाकिस्तान श्री लंका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल का टिकट कटाई है।

एशियन क्रिकेट काउंसिल(Asian Cricket Council) ने इस मैच को लव देखने के लिए श्री लंका के जनता को भी इन्वाइट किया है। इस मैच का लाइव देखने के लिए दर्शकों को किसी भी प्रकार का टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है। वह सीधा स्टेडियम में जाकर लाइव मैच देखने का लुत्फ उठा सकते है।

भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच इस महामुकाबला में, भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने मैच में उतरी है। आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान इमर्जिंग टीम एशिया कप के फाइनल में दूसरी बार आमने सामने है। पहले टूर्नामेंट में साल 2013 में दोनों टीम के बीच फाइनल मैच हुआ था। जिसमें भारत ने खिताबी जीत हासिल की थी।

महामुकाबले के लिए ये है दोनों टीम के 11 धुरंधर

भारत ए (प्लेइंग इलेवन Playing 11) : साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कैप्टन), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), मानव सुथार, युराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर।

पाकिस्तान ए (प्लेइंग इलेवन Playing 11) : सईम अयूब, तैयब ताहिर, मोहम्मद हारिस (कैप्टन )(विकेट कीपर), साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबा शिर खान, मेहरान मुमताज मोहम्मद वसीम, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story