×

IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में वेंकटेश अय्यर का दबदबा, पर्पल कैप लखनऊ के इस गेंदबाज के सिर पर

IPL 2023 आईपीएल-2023 में जैसे-जैसे मैचों की संख्‍या बढ़ रही है, ऑरेंज और पर्पल कैप को लेकर रेस दिलचस्‍प होती जा रही है। आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज को ऑरेज और सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है। अभी ऑरेंज कैप कोलकाता के वेंकटेश अय्यर के सिर पर हैं, तो वहीं पर्पल कैप लखनऊ के मार्क वुड के सिर की शोभा बढ़ा रही है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 17 April 2023 11:55 AM GMT (Updated on: 17 April 2023 12:31 PM GMT)
IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में वेंकटेश अय्यर का दबदबा, पर्पल कैप लखनऊ के इस गेंदबाज के सिर पर
X
IPL 2023 Orange Cap and Purple Cap (Photo: Social Media)

IPL 2023 Orange Cap and Purple Cap Update: आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप-5 में पहले स्थान पर केकेआर के ऑलराउडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर 234 रन के नाम है। जबकि दूसरे स्थान पर शिखर धवन, तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर, चौथे स्थान पर शुभमन गिल और पांचवे स्थान पर विराट कोहली मौजूद है। तो वहीं पर्पल कैप एलएसजी के गेंदबाज मार्क वुड 11 विकेट के सिर पर है। जबकि दूसरे स्थान पर युजवेंद्र चहल, तीसरे स्थान पर राशिद खान, चौथे स्थान पर मोहम्मद शमी और पांचवे स्थान पर रवि बिश्नोई मौजूद है।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में पहले स्थान पर को कोलकाता के वेंकटेश अय्यर है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच ना खेलने के बावजूद शिखर धवन इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इस लिस्ट में वेंकटेश अय्यर और शिखर धवन के अलावा डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं।

वेंकटेश अय्यर - 234 - केकेआर

शिखर धवन- 233 - पीबीकेएस

डेविड वॉर्नर - 228 - डीसी

शुभमन गिल - 228 - जीटी

विराट कोहली- 214 - आरसीबी

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में लखनऊ के मार्क वुड 11 विकेट के साथ टॉप पर हैं। तो वहीं राजस्थान के युजवेंद्र चहल के सीजन में 10 विकेट हैं। इन दोनों स्टार गेंदबाजों के अलावा लिस्ट में गुजरात टाइटंस के राशिद खान और मोहम्मद शमी के आलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स के रवि बिश्नोई है।

मार्क वुड- 11 - एलएसजी

युजवेंद्र चहल- 11 - आरआर

राशिद खान- 11 - जीटी

मोहम्मद शमी - 10 - जीटी

रवि बिश्नोई - 8 - एलएसजी

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Next Story