×

NDA Meeting: एनडीए का 'शक्ति-प्रदर्शन', जेपी नड्डा बोले- 38 दल मीटिंग में होंगे शामिल...विपक्षी एकता को जवाब

JP Nadda on NDA Meeting: विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक बेंगलुरु में रही है। इस मीटिंग में 26 राजनीतिक दलों के इकट्ठा होने की जानकारी है। ऐसे में NDA भी बैठक कर 'शक्ति प्रदर्शन' के मूड में है।

Aman Kumar Singh
Published on: 17 July 2023 12:44 PM GMT (Updated on: 17 July 2023 5:35 PM GMT)
NDA Meeting: एनडीए का शक्ति-प्रदर्शन, जेपी नड्डा बोले- 38 दल मीटिंग में होंगे शामिल...विपक्षी एकता को जवाब
X
जेपी नड्डा (Social Media)

JP Nadda on NDA Meeting : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक के जवाब में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 18 जुलाई को अहम बैठक करने जा रही है। पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार (17 जुलाई) को दावा किया कि, हमारे 38 सहयोगियों ने कल होने वाली एनडीए बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है।'

आपको बता दें कि, आज होने वाली विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक में 26 राजनीतिक दलों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली है। ऐसे में NDA की बैठक को सत्ताधारी पक्ष के 'शक्ति प्रदर्शन' के रूप में देखा जा रहा है।

जेपी नड्डा बोले- वो घोटालों का टोला है

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए विपक्षी एकता पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा...भानुमति ने कुनबा जोड़ा।' जहां तक UPA का सवाल है, ये भानुमति का कुनबा है। ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है। यह 10 साल की UPA सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है।'

IMF रिपोर्ट में भारत की स्थिति बेहतर

जेपी नड्डा ने कहा, 'आर्थिक दृष्टि से भी देखा जाए तो जब दुनिया आर्थिक मंदी से गुजर रही है, इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की रिपोर्ट कहती है कि भारत की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी है। ऐसा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के काम की बदौलत हुआ है।'

'भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस बढ़ा'

नड्डा ने कहा, 'पिछले 9 वर्षों में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का मजबूत नेतृत्व देखा है, जिसकी कई लोगों ने सराहना की। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 प्रबंधन में भी एक मिसाल कायम किया। पिछले 9 वर्षों में NDA सरकार ने सुशासन का काम किया है। हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं।'

जेपी नड्डा बोले- UPA नेतृत्वहीन और नीति विहीन

सत्ताधारी गठबंधन की बैठक की पूर्व संध्या पर बीजेपी प्रमुख ने कहा कि, 'एनडीए का गठबंधन भारत को मजबूत करने के लिए है, जबकि UPA नेतृत्वहीन और नीतिहीन है। यह फोटो खिंचवाने के अवसर के लिए अच्छा है। मोदी सरकार की योजनाओं, नीतियों के सकारात्मक प्रभाव के कारण एनडीए के घटक दल उत्साहित हैं।'

उपेंद्र कुशवाहा-चिराग को आमंत्रित किया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली NDA की बैठक के लिए राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को आमंत्रित किया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story