×

चारों धाम पर बड़ा फैसला: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, हो जाएं यात्रा के लिए तैयार

उत्तराखंड के चारों धाम की यात्रा की मंशा लिए इंतज़ार में बैठे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। सरकार ने राज्य के बाहर के यात्रियों के लिए चारों धाम की यात्रा खोलने का फैसला लिया है।

Shivani
Published on: 24 July 2020 5:51 PM GMT
चारों धाम पर बड़ा फैसला: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, हो जाएं यात्रा के लिए तैयार
X

देहरादून: उत्तराखंड के चारों धाम की यात्रा की मंशा लिए इंतज़ार में बैठे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। सरकार ने राज्य के बाहर के यात्रियों के लिए चारों धाम की यात्रा खोलने का फैसला लिया है। अब राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालु चार धाम की यात्रा कर सकेंगे। हालाँकि कोरोना संकट के मद्देनजर यात्रा को सुरक्षित बनाने और संक्रमण का खतरा न बढ़ने देने के लिए कुछ नियम और शर्ते रखी गयी हैं।

सरकार ने किया चार धाम की यात्रा खोलने का फैसला:

कोरोना संकट के बीच श्रद्धालुओं के लिए बंद उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा आखिरकार अब खुल गयी है। बता दें कि अब देश के किसी भी राज्य या इलाके से लोग उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदरनाथ, गंगोत्री और जमनोत्री की यात्रा पर जा सकेंगे। सरकार ने यात्रा को लेकर कुछ जरुरी नियम और शर्ते रखी हैं, जिनका पालन करना जरुरी होगा।

ये भी पढ़ेंः कोरोना का सबसे खतरनाक हिस्सा तैयार, कोविड वैक्सीन पर हुई नई खोज

धार धाम यात्रा के लिए नियम:

- उत्तराखंड में आने से 72 घंटे पहले यात्री या टूरिस्ट को कोविड-19 टेस्ट करवाना होगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही चार धाम यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

- बाहर से आने वाले यात्रियों को अपनी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को साथ रखना होगा।

- श्रद्धालुओं के लिए आईसीएमआर द्वारा अधिकृत लैब से ही कोविड-19 यानी आरटी पीसीआर टेस्ट मान्य होगा।

ये भी पढ़ेंः UP में आएगी नौकरियों की बहार, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

-इसके अलावा टूरिस्ट को अपने सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट चार धाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करके वहां से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

-चार धाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से यात्री को पास इशू होगा। इसी पास से उनको यात्रा की अनुमति मिलेगी।

-यात्री को अपनी एक फोटो आईडी भी लेकर यात्रा करनी होगी।

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण पर नई खुशखबरी, आया ये बड़ा फैसला…

-जो यात्री 72 घंटों पहले अपना कोविड टेस्ट नहीं कराएंगे उनको यात्रा की अनुमति क्वारंटाइन होने के बाद ही मिलेगी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story