iPhone 17 Pro Max: जबरदस्त कैमरा फीचर्स और डिस्प्ले, लॉन्च डेट आया सामने, जानें कीमत भी
iPhone 17 Pro Max Price Launch Date Features: iphone 17 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। iPhone 17 का लॉन्च डेट सामने आ गया है।;
iPhone 17 Pro Max (Credit: Social Media)
iPhone 17 Pro Max Price Launch Date Features: iphone 17 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। iPhone 17 का लॉन्च डेट सामने आ गया है। साथ ही iphone 17 का फीचर्स भी लीक हो गया है। लीक डीटेल्स के अनुसार, iphone 17 के फीचर्स जबरदस्त होंगे। आईफोन 17 के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम, 48MP का टेलीफोटो कैमरा समेत कई फीचर्स मिलने वाले हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 17 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
iphone 17 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (iphone 17 Features, Specifications, Price And Launch Date):
Price: भारत में iPhone 17 Pro Max की कीमत (iphone 17 Pro Max Price in India) करीब 1,45,000 रुपए से शुरू हो सकती है।
Launch Date: iphone 17 Pro Max फोन (iphone 17 Pro Max Launch Date in India) 11 सितंबर से 13 सितंबर के बीच लॉन्च हो सकता है। हालांकि ये कंपनी की ओर से खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि iphone 17 फोन 11 सितंबर से 13 सितंबर के बीच में ही लॉन्च होगा।
Camera: iPhone 17 Pro Max में 24MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस फोन में 48MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिल सकता है। एप्पल इस फोन के बैक पैनल पर 3 कैमरे दे जा सकती है। इस फोन में 64MP का मुख्य कैमरा सेंसर OIS और ऑटोफोकस जैसी सुविधाओं दी जा सकती है।
Storage: iphone 17 Pro Max फोन में 12GB रैम मिलने की उम्मीद जताई गई है।
Chipset: iphone 17 Pro Max फोन A19 चिपसेट के साथ मार्केट में एंट्री ले सकती है।
Display: iPhone 17 Pro Max वेरिएंट में 6.9 इंच की धाकड़ स्क्रीन के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट मिलती है।
Battery And Charging: iphone 17 Pro Max में 4000mah की बैटरी के साथ सुपर फ्लैश फास्ट चार्जर दे सकती है।