Bareilly News:मीरगंज में अवैध निर्माण हटाने पर विवाद, अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की हस्तक्षेप की अपील

Bareilly News: मीरगंज में कथित अवैध निर्माण हटाने को लेकर विवाद, नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री को पत्र भेज कर रोक की मांग की।

Update:2025-12-19 17:44 IST

Bareilly News

Bareilly News: नगर पंचायत मीरगंज में थाना रोड से स्टेशन अंडरपास तक कथित अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस संबंध में नगर पंचायत मीरगंज के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोक निर्माण मंत्री को पत्र भेजकर लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही सीमांकन/कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई है।

पत्र में कहा गया है कि थाना रोड से स्टेशन अंडरपास तक का क्षेत्र वर्षों से आबादी वाला है और यहां नागरिक लंबे समय से निवास कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है, जबकि नगर पंचायत मीरगंज द्वारा पहले ही सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण कराया जा चुका है। बताया गया कि मौजूदा सड़क चौड़ाई 32 फीट है और नाला सड़क से लगभग 7 मीटर नीचे स्थित है, जिससे आवागमन में कोई समस्या नहीं है।

नगर पंचायत अध्यक्ष कहना है कि यदि बिना समुचित जांच के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है तो लगभग 300 परिवार बेघर हो सकते हैं, जिससे गंभीर सामाजिक और मानवीय समस्या उत्पन्न होगी। पत्र में यह भी उल्लेख है कि क्षेत्र में दिल्ली-बरेली फोरलेन का निर्माण हो चुका है और अब तक यहां किसी अवैध निर्माण की पुष्टि नहीं की गई है।अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि गरीब और व्यवस्थित नागरिकों को बेघर होने से बचाने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप कर लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए, ताकि किसी प्रकार का मानवीय संकट न उत्पन्न हो।नगर पंचायत मीरगंज के जनप्रतिनिधियों,व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय का इंतजार है।

Tags:    

Similar News