भंडारे में 1.5 किमी लंबी लाइन! प्रयागराज में भीड़ को नियंत्रित करने डंडे लेकर उतरे बाउंसर
Bhandara Crowd: संगम नगरी प्रयागराज में भंडारे की खबर सोशल मीडिया और छात्र समूहों में फैली, देखते ही देखते हजारों की संख्या में छात्र वहां पहुंच गए। भंडारे के लिए सड़क पर लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी कतार लग गई।
Bhandara Crowd Viral: संगम नगरी प्रयागराज अपनी शिक्षा और छात्र शक्ति के लिए जानी जाती है, वहां एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया। जहां एक स्थानीय कोचिंग संस्थान को अपने यूट्यूब चैनल की सफलता का जश्न मनाना भारी पड़ गया, जब मुफ्त के 'भंडारे' की खबर ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। 5 लाख सब्सक्राइबर्स होने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में उम्मीद से कई गुना ज्यादा भीड़ पहुंच गई, जिसे संभालने के लिए डंडे वाले बाउंसरों को मोर्चा संभालना पड़ गया है।
डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन व जाम के हालात
प्रयागराज स्थित कोचिंग संस्थान 'सुपर क्लाइमेक्स एकेडमी' के हाल ही में यूट्यूब पर 5 लाख सब्सक्राइबर्स पूरे हुए है। इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए संस्थान ने छात्रों और स्थानीय लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया। लेकिन जैसे ही भंडारे की खबर सोशल मीडिया और छात्र समूहों में फैली, देखते ही देखते हजारों की संख्या में छात्र वहां पहुंच गए। भंडारे के लिए सड़क पर लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी कतार लग गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उस क्षेत्र का यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
डंडे लेकर छात्रों को हांकते दिखे बाउंसर
भीड़ को बेकाबू होते देख कोचिंग प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए संस्थान ने कर्मचारियों को तैनात किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टाफ के लोग हाथों में डंडे लेकर छात्रों को कतार में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। कहीं-कहीं स्थिति ऐसी बनी कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डंडों का सहारा लेना पड़ा। छात्रों के बीच 'पूड़ी और दम आलू' पाने के लिए भारी होड़ मची रही, जिससे सुरक्षा पर सवाल भी खड़े हो गए।
खाना खत्म हो गया है कृपया घर जाएं
प्रबंधन ने करीब 4 से 5 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की थी, लेकिन मौके पर 8 हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। उस कारण कुछ ही देर में खाना खत्म हो गया। स्थिति को संभालने के लिए कोचिंग मालिक को लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट करना पड़ा कि खाना खत्म हो गया है, अब आप कृपया अपने घर जाएं। हालांकि, कतार में लगे छात्रों की निराशा और बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रबंधन ने दोबारा पूड़ी-सब्जी तैयार करवाई और देर शाम तक खिलाने का सिलसिला चलता रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।