मिथिलांचल के Ramsevak Thakur का खेसारीलाल यादव से कम नहीं है जलवा
प्रो. रामसेवक ठाकुर अबतक करीब पचास से भी अधिक समारोहों में सम्मानित हो चुके हैं। राज्य स्तरीय मंच उदघोषक के तौर पर इनकी एक अलग पहचान हैं।;
Ramsevak Thakur मिथिलांचल के जाने माने हास्य व्यंग्य कलाकार, सिने अभिनेता व नामचीन साहित्यकार प्रो. रामसेवक ठाकुर को मिथिला रत्न से नवाजा जा चुका है। प्रो. रामसेवक ठाकुर अबतक करीब पचास से भी अधिक समारोहों में सम्मानित हो चुके हैं। राज्य स्तरीय मंच उदघोषक के तौर पर इनकी एक अलग पहचान हैं। Newstrack के साथ खास बातचीत के दौरान उन्होने उनके समय में मिथिला इंडस्ट्री में क्या-क्या कठिनाई थी जिसकी भरपाई आज के समय में हो गई है या होनी चाहिए पर खुल के अपनी राय रखी।