TRENDING TAGS :
2025 Honda Unicorn लॉन्च, जानें कैसा है फीचर्स और कीमत, देखें Review
2025 Honda Unicorn Price: होंडा की न्यू यूनिकॉर्न भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गई है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस मोटरसाइकिल को मार्केट में लॉन्च किया है।
2025 Honda Unicorn Price: होंडा की न्यू यूनिकॉर्न भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गई है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस मोटरसाइकिल को मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1,19,481 रुपए तय की है। यह मोटरसाइकिल अब अपकमिंग OBD2B नॉर्म्स के अनुरूप ही है। 2025 Honda Unicorn बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जबरदस्त हैं। कंपनी ने इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं 2025 Honda Unicorn के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
2025 Honda Unicorn के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (2025 Honda Unicorn Features, Specifications, Price And Review):
कंपनी ने 2025 Honda Unicorn बाइक में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। अब नई होंडा यूनिकॉर्न में क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ नए LED हेडलैंप के साथ अपडेटेड फेसिया ग्राहकों को मिलता है। बाकी स्टाइलिंग आउटगोइंग मॉडल के समान ही माना गया है। 2025 होंडा यूनिकॉर्न में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो गियर पोजिशन इंडिकेटर, ईको इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी कई फीचर्स के साथ आता है। 2025 Honda Unicorn में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
2025 Honda Unicorn को तीन कलर ऑप्शन में पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और रेडिएंट रेड मेटैलिक लॉन्च किया गया है। 2025 होंडा यूनिकॉर्न में अपडेटेड 162.71cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ ये बाइक OBD2B नियमों का भी अनुपालन करता है। 2025 Honda Unicorn में मोटर 13bhp का पावर और 14.58Nm का टॉर्क जनरेट मिलता है। 2025 Honda Unicorn के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है। 2025 यूनिकॉर्न की कीमत में 8,180 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पुराने मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1,11,301 रुपए थी। 2025 Honda Unicorn के एक्स-शोरूम कीमत करीब 1,19,481 रुपए है। इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े और अच्छे हैं।