×

Share Market: इन 5 स्टॉक्स पर आज लगाएं दांव, मिलेगा जबरदस्त फायदा, जानें एक्सपर्ट्स ने क्या कहा

Share Market: अगर आज आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए अच्छे स्टॉक्स के बारे में सोच रहे हो तो इन पांच स्टॉक्स पर जरूर ध्यान दें।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Jan 2025 8:17 AM IST (Updated on: 2 Jan 2025 8:59 AM IST)
Share Market
X

Share Market

Share Market: आज यानी 2 जनवरी को अगर आप शेयर मार्केट में पैसे लगाने का सोच रहे है तो एक्सपर्ट्स ने कुछ स्टॉक्स बताएं है जिनपर आज आप अपना दांव लगा सकते हैं। इसमें आपको नए साल पर अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है। बता दें कि चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज दो स्टॉक पर पैसे लगाने की सलाह दी है। वहीं आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक पर दांव लगाने को कहा है। यानी की आज आप कुल पांच स्टॉक में अच्छा पैसा बना सकते हैं। जिन दो स्टॉक की बात सुमित बगाड़िया ने की है वो वोल्टास लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा है। वहीं जिन तीन स्टॉक पर गणेश डोंगरे ने दांव लगाने को कहा है वो टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड और एनसीसी लिमिटेड है।

सुमित बगाड़िया के स्टॉक्स

सुमित बगड़िया ने सबसे पहला स्टॉक वोल्टास लिमिटेड का बताया। जिसको उन्होंने 826.95 रुपये में खरीदने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि 1955 का टारगेट रखें और स्टॉप लॉस 1763 पर रखकर आज आप इसमें पैसा लगा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि आज ट्रेडिंग वॉल्यूम में बुलिश मजबूत वृद्धि की ओर संकेत कर रहा है। और हमें स्टॉक के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण को मजबूत करके रखना चाहिए। सुमित बगाड़िया ने वोल्टास के शेयर के बारे में बात करते हुए कहा कि यदि यह ₹1850 के महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर से ऊपर अपनी स्थिति बनाए रखता है, तो यह ₹1955 के अगले लक्ष्य के साथ आगे की ओर बढ़ सकता है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

सुमित बगाड़िया ने महिंदा एंड महिंद्रा को 3298 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ 3082 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। और उन्होंने इसका स्टॉप लॉस 2974 रखने को कहा है। सुमित बगाड़िया ने कहा कि यह स्टॉक इस समय 3,082 रूपए पर कारोबार कर रहा है।

गणेश डोंगरे के शेयर

गणेश डोंगरे ने आज के लिए टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड में पैसे लगाने को कहा है। इसके बारे में उन्होंने 208 रुपये के लक्ष्य मूल्य के लिए स्टॉप लॉस को 190 रुपये पर शेयर ख़रीदने की सलाह दी है। इन्होने इस शेयर में संभावना तलाशते हुए कहा कि शार्ट टर्म ट्रेडिंग में यह लगभग 208 रूपए तक पहुँच सकता है जिसकी वर्तमान में कीमत ₹190 है। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी कीमत अभी और ज्यादा जाएगी।

भारती एटेल लिमिटेड

गणेश डेंगरे ने भारती एटेल लिमिटेड शेयर को खरीदने की भी सलाह दी है। जिसे आप 1595 में खरीदें। जिसमें टारगेट मूल्य 1635 और स्टॉप लॉस 1570 रूपए रखें। उन्होंने कहा कि इस शेयर ने 1570 रुपये पर प्रमुख सपोर्ट देखा है। और वर्तमान में इसकी कीमत ₹1595 है। जो ₹1635 तक जाने की क्षमता रखता है।

एनसीसी लिमिटेड

आज एक्सपर्ट ने एनसीसी लिमिटेड में भी पैसे लगाने की सलाह दी है। जिसे उन्होंने 278 रूपए में खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 287 रूपए लक्ष्य और 272 स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है। उन्होंने इस स्टॉक के बारे में कहा कि जिस हिसाब से वर्तमान के संकेत दिख रहे है उसके मुताबिक़ यह स्टॉक 287 तक पहुँच सकती है। बता दें कि वर्तमान में यह ₹272 का सपोर्ट लिए हुए है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story