TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

HPCL Govt Jobs 2022: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में कई पदों पर बंपर वैकेंसी, सरकारी नौकरी के साथ अच्छी सैलरी भी

योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों (HPCL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वो HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 21 Jun 2022 6:10 PM IST (Updated on: 23 Jun 2022 12:43 PM IST)
hpcl recruitment 2022 hindustan petroleum corporation limited bumper vacancy govt job on these posts
X

HPCL Sarkari Naukri

HPCL Recruitment 2022 : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) या HPCL ने विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। युवा इंजीनियरों को नौकरी पाने का ये बेहतरीन मौका है। एचपीसीएल (HPCL) के नोटिफिकेशन पर गौर करें तो पाएंगे कि अधिकतर पदों पर युवा उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है। अगर, आप इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य हैं तो जल्द आवेदन करें।

अतः इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों (HPCL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वो HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं। ज्ञात हो कि, इन पदों (HPCL Recruitment 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जून से शुरू होगी।

इस डायरेक्ट लिंक के जरिये भी कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक https://www.hindustanpetroleum.com/ पर क्लिक कर, इन पदों (HPCL Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, एक अन्य लिंक https://www.hindustanpetroleum.com/images/pdf/Recruitment_of_Officers_2022_English.pdf के जरिए भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन (HPCL Recruitment 2022) को चेक किया जा सकता है। बता दें कि, HPCL ने कुल 294 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

HPCL Recruitment 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें :

- ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत (Start Of Applying Online) - 23 जून 2022

- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last Date Online Apply) - 22 जुलाई 2022

HPCL Recruitment 2022 के लिए इन पदों पर रिक्तियां :

मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineer) - 103

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) - 42

इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर (Instrumentation Engineer) - 30

सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) - 25

केमिकल इंजीनियर (Chemical Engineer) - 7

सूचना प्रणाली अधिकारी (Information Systems Officer) - 5

सुरक्षा अधिकारी यूपी (Security Officer UP) - 6

सुरक्षा अधिकारी टीएन (Security Officer TN) - 1

सुरक्षा अधिकारी केरल (Security Officer, Kerala) - 5

सुरक्षा अधिकारी गोवा (Security Officer, Goa) - 1

फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर (Fire And Safety Officer) - 2

गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी (Quality Control Officer) - 27

सम्मिश्रण अधिकारी (Blending officer) - 5

चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered accountant) - 15

एचआर ऑफिसर (HR Officer) - 8

कल्याण अधिकारी विशाख रिफाइनरी (Welfare Officer Visakh Refinery) - 1

कल्याण अधिकारी, मुंबई रिफाइनरी (Welfare Officer, Mumbai Refinery) - 1

विधि अधिकारी (Law Officer) - 5

विधि अधिकारी (Law Officer) - 2

मैनेजर/सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल (Manager / Senior Manager Electrical) - 3

योग्यता मानदंड :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन (Official Notification) में दिए गए संबंधित योग्यता होनी आवश्यक है।

क्या है उम्र सीमा?

- इंजीनियर और आईएसओ (Engineer and ISO) - 25 वर्ष

- सुरक्षा अधिकारी (Security Officer) - 27 वर्ष

- फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर (Fire And Safety Officer) - 27 वर्ष

- गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी (Quality Control Officer) - 27 वर्ष

- सम्मिश्रण अधिकारी (Blending Officer) - 27 वर्ष

- चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered accountant) - 27 वर्ष

- एचआर ऑफिसर (HR Officer) - 27 वर्ष

- कल्याण अधिकारी (Welfare Officer) - 27 वर्ष

- लॉ ऑफिसर (Law Officer) - 26 वर्ष

- मैनेजर (Manager) - 34 साल

- सीनियर मैनेजर (Senior Manager) - 37 साल

आवेदन शुल्क क्या है?

- यूआर, ओबीसीएनसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार - 1180 रुपए + भुगतान गेटवे शुल्क यदि कोई हो (आवेदन शुल्क ₹1000/- + जीएसटी@18% यानी रु. 180/- + भुगतान गेटवे शुल्क यदि लागू हो)।

- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार - कोई शुल्क नहीं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story