×

बिहार में निकली शिक्षकों की बम्पर भर्तियां,जाने क्या है सेलरी और कैसे करें आवेदन

BPSC Teacher Vacancy 2025: इस भर्ती के माध्यम से बिहार में 90,000 शिक्षकों की भर्ती की जायेगी।जाने कितनी मिलेगी सेलरी

Sonal Verma
Published on: 29 May 2025 11:10 AM IST (Updated on: 29 May 2025 11:16 AM IST)
BPSC Teacher Vacancy 2025
X

BPSC Teacher Vacancy 2025

BPSC Teacher Vacancy 2025: बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के लिए एक जबरजस्त खबर है। बीपीएससी(BPSC) टीआरई 4.0 यानी शिक्षक भर्ती के माध्यम से 90,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी में है। भर्ती प्रक्रिया 20 जून 2025 से शुरू होगी और 5 जुलाई 2025 तक चलेगी। वहीं अगस्त महीन में परीक्षा आयोजित की जाएगी। बीपीएससी(BPSC) से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के परिणाम सितंबर महिने तक आने की संभावनाएं हैं।

कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों की सैलरी

बीपीएससी टीआरई (BPSC TRE 4.0) के तहत कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों की सैलरी 25,000 से शुरू होती है।

-डीए(DA)- 53 प्रतिशत

-एचआरए(HRA)- 30 प्रतिशत

-कुल सैलरी- 48,880 रुपये प्रति माह

6वीं-8वीं कक्षा के शिक्षकों की सैलरी

वहीं मीडिल स्कूल के शिक्षकों यानी कि 6वीं कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा तक के शिक्षकों की शुरुआती सैलरी 28,000 रुपये होती है।

-डीए(DA)- 14,480 रुपये

-एचआरए(HRA)- 8,400 रुपये

-कुल सैलरी- 54,370 रुपये प्रति माह

कक्षा 9वीं से 10वीं तक के शिक्षकों की सैलरी

कक्षा 9वीं से 10वीं तक के शिक्षकों की सैलरी करीब 31,000 रुपये है।

-डीए(DA)- 16,430 रुपये

-एचआरए(HRA)- 9,300 रुपये

-कुल सैलरी- 59,860 रुपये प्रति माह

11-12वीं कक्षा के शिक्षकों की सैलरी

वहीं सीनियर सेकेंड्री स्कूल यानी कि 11वीं-12वीं तक के शिक्षकों की सैलरी 32,200 रुपये है।

-डीए(DA)- 16,960 रुपये

-एचआरए(HRA)- 9,600 रुपये

-कुल सैलरी- 61,690 रुपये प्रति माह

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (Written Examination) से किया जायेगा।परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी जिसमें नकारात्मक अंकन (Negative Marking) को कोई प्रावधान नहीं है।

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification - DV)

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में नीचे दिए गए डॉक्युमेंट प्रस्तुत करने होंगे:

-शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, स्नातक, CTET/STET आदि)

-अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो)

-पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड)

-जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

-निवास प्रमाण पत्र

-पासपोर्ट साइज फ़ोटो




Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story