×

CSIR UGC NET 2025: CSIR UGC NET में आवेदन क़े लिए कुछ घंटे शेष , जल्द करें अप्लाई

CSIR UGC NET 2025: CSIR UGC net क़े लिये आज आवेदन का अंतिम दिन है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 2 Jan 2025 11:07 AM IST
CSIR UGC NET 2025: CSIR UGC NET में आवेदन क़े लिए कुछ घंटे शेष , जल्द करें अप्लाई
X

CSIR Vacancy 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 में यदि अब तक आवेदन नहीं किया है तो तत्काल प्रभाव से कर दें क्योंकि आज भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन का आज अंतिम अवसर है। NTA द्वारा आज, 2 जनवरी, 2025 से पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी । जो भी अभ्यर्थी इंट्रेस्टेड हैं वे आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। रजिस्ट्रेशन करने हेतु कैंडिडेट्स को अधिकृत वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करना अनिवार्य है

शुल्क भुगतान का अंतिम दिन

NTA द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाकर 3 जनवरी, 2025 कर दी गयी है। आवेदकों को परामर्श दिया जाता है कि आवेदन करने से पूर्व एक बार आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से देख लें और फिर आवेदन करें. फॉर्म में यदि कोई विसंगति दिखती है तो फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग से संबंधित जो भी लोग होंगे उनके लिए परीक्षा शुल्क 1150 रुपये तक भुगतान करना अनिवार्य है ।, सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी एनसीएल के लिए शुल्क 600 रुपये देना होगा । एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 325 रुपये है।.

CSIR UGC net क़े लिए होते हैं पांच पेपर्स

CSIR UGC NET परीक्षा क़े लिए पांच विषय क़े प्रश्नपत्र आयोजित किए जाते हैं - ये विषय हैं पृथ्वी विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान। सीएसआईआर यूजीसी नेट में कुल 200 अंक हासिल कर सकते हैं। परीक्षा में नकारात्मक अंकन है और समय अवधि 180 मिनट है।

NTA CSIR NET में अच्छी रैंक वाले उम्मीदवार पीएचडी प्रोग्राम कर सकते हैं और अपने पोर्टफोलियो में डॉक्टरेट या पोस्ट-डॉक्टरेट की डिग्री पूरी कर सकते हैं। पीएचडी डिग्री चुनकर, आप विज्ञान के अपने क्षेत्र जैसे: भौतिकी/गणित/रसायन विज्ञान या किसी विशेष क्षेत्र में एक्सपर्टीज हासिल कर सकते हैं।

CSIR UGC Net क़े लिए कितने अंक चाहिए

CSIR UGC NET कटऑफ अंक अलग-अलग विषयवार क़े अनुसार निर्धारित किए गए थे । CSIR NET 2024 परीक्षा पास करने के लिए, कैंडिडेट्स को फ़ेलोशिप और लेक्चरशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए सामान्य, EWS और OBC वर्ग में न्यूनतम 33 प्रतिशत और SC, ST और PwD श्रेणियों में 25 प्रतिशत अंक प्रदान किए जाएंगे.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story