×

CTET 2024 December: CTET दिसंबर की उत्तर कुंजी जल्द होगी जारी, आपत्ति दर्ज करने के लिए देना होगा 1000 रूपए शुल्क

Ctet Answer key 2024: Ctet 2024 दिसंबर की उत्तर कुंजी जल्दी ही जारी कर दी जाएगी अभ्यर्थी आंसर की और ओएमआर की हेल्प से अपने स्कोर की जानकारी कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 22 Dec 2024 6:16 PM IST
CTET 2024 December: CTET दिसंबर की उत्तर कुंजी जल्द होगी जारी, आपत्ति दर्ज करने के लिए देना होगा 1000 रूपए शुल्क
X

CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा दिसंबर सत्र की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की फाइनल आंसर की जल्द ही जारी हो सकती है। उत्तर कुंजी घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स CTET की अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in. पर जारी होगी।

आपत्ति शुल्क

कैंडिडेट्स रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।CTET उत्तर कुंजी हेतु आपत्ति दर्ज करने के लिए 1000 रुपये का शुल्क अभ्यर्थी को देना होगा । । यदि उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि मिलती है तो समीक्षा करने के बाद सुधार किए जाएंगे.। बोर्ड द्वारा सभी आपत्तियों की जांच और उसका समाधान करने के बाद ही फाइनल आंसर की जारी होगी और प्रदत्त उत्तर कुंजी के आधार पर ही परिणाम घोषित किया जाएगा ।

ऐसे जान सकते हैं अपना स्कोर

यदि कैंडिडेट्स अपने स्कोर के विषय में ज्ञात करना चाहते है तो सीटीईटी उत्तर कुंजी और ओएमआर शीट की मदद से इस संदर्भ में जानकारी हासिल कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को परामर्श दिया जाता है कि उत्तर कुंजी हेतु समय अनुसार आपत्ति दर्ज करें।

ऐसे डाउनलोड होगी उत्तर कुंजी

उत्तर कुंजी घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स कुछ जरूरी स्टेप्स को फ़ॉलो करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं

CTET की अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in. पर विजिट करें.।

इसके बाद “प्रोविजनल आंसर की” लिंक पर क्लिक करें ।

कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का दर्ज करके लॉग इन करें इसके बाद उत्तर कुंजी डाउनलोड करें



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story