TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IIT KANPUR SATHEE : आई आई टी कानपुर से शुरू हुआ साथी कोर्स, आज है कोर्स का आखिरी अवसर

IIT KANPUR : IIT Kanpur द्वारा साथी कोर्स शुरू किया गया है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 11 Nov 2024 12:53 PM IST (Updated on: 11 Nov 2024 12:55 PM IST)
IIT KANPUR SATHEE : आई आई टी कानपुर से शुरू हुआ साथी कोर्स, आज है कोर्स का आखिरी अवसर
X

IIT KANPUR: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर द्वारा JEE MAINS 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए साथी' नाम से 45 दिनों का क्रैश कोर्स शुरू किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे अधिकृत वेबसाइट sathee.iitk.ac.in के जरिए apply कर सकते हैं. ध्यान रहे ये कोर्स आज 11 नवंबर तक संचालित होगा.

3 से 6 बजे तक आयोजित hoसाथी कोर्स

IIT संस्थान द्वारा साथी' क्रैश कोर्स शुरू किया गया है। आईआईटी कानपुर द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कोर्स में हर दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित की जाएगी.

22 नवंबर को बंद हो जाएगी JEE MAINS की प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 22 नवंबर को जेईई मेन्स 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए apply करना चाहते हैं वे अधिकृत वेबसाइट से पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं.

दो सत्र में होगी JEE MAINS परीक्षा

BE और BTECH की परीक्षा जेईई मेन 2025 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। JEE Mains जेईई मेन्स 2025 अधिसूचना के अनुसार, प्रथम प्रश्नपत्र 1 का सत्र 22 से 31 जनवरी के बीच संचालित होगा, कैंडिडेट्स परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी वेबसाइट से ले सकते हैं

कक्षा 10वीं व 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

पहचान प्रमाण, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस संलग्न करने होंगे.

पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करनी जरूरी है

कैटेगरी एवं दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

स्कैन किए गए साइन भी डाक्यूमेंट्स के साथ संलग्न होने चाहिए.



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story