TRENDING TAGS :
टीचर्स का टाॅर्चर ! स्टूडेंट ने पी लिया फिनायल, देखें सुसाइड नोट में क्या लिखा
कानपुर: अपने स्कूल टीचर्स के टाॅर्चर से त्रस्त होकर एक स्टूडेंट ने नशीली गोलियां खाईं और उसके बाद फिनायल पी लिया। गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
क्या है मामला ?
-कानपुर के स्वरुप नगर निवासी रेहाना बेगम का बेटा मो. अर्श कल्याणपुर स्थित डीपीएस स्कूल में 11वीं क्लास का स्टूडेंट है।
-अर्श ने शनिवार देर रात स्कूल की चार टीचर पर प्रताड़ित करने की बात सुसाइड नोट में लिखी।
-इसके बाद अर्श ने नशीली गोलियां खाने के बाद फिनायल पी लिया।
-तबीयत बिगड़ने पर अर्श चीखने-चिल्लाने लगा।
-जब अर्श के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह उसे मधुराज नर्सिंग होम लेकर पहुंचे।
-जहां डाक्टरों ने अर्श को आईसीयू में एडमिट करते हुए इलाज शुरू कर दिया।
-परिजनों ने बेटे द्वारा लिखे सुसाइड नोट के आधार पर स्वरूप नगर थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें ... फीस के नाम पर स्कूल से निकाला, परिवार सहित छात्र बैठा धरने पर
स्टूडेंट द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट
क्या कहना है पुलिस का ?
इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि डीपीएस स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर ज्योति जैन, अपर्णा, अर्चना निगम और जसदीप के खिलाफ तहरीर मिली है। स्टूडेंट द्वारा लिखे सुसाइड नोट और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें ... छात्र ने की आत्महत्या, पिता ने कहा- टीचर ने किया था टार्चर
पहले भी कानपुर में होता रहा है बच्चों का उत्पीड़न
कानपुर में इसी साल सितंबर में एक प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल ने तीसरी क्लास में पढने वाले बच्चे को ऐसा पीटा कि वह गिर पड़ा था और उसका हाथ टूट गया था। वहीं 13 सितंबर 2017 को एक टीचर ने 10वीं क्लास के बच्चे को इतना पीटा कि उसके नाक से खून बहने लगा था। 21 सितंबर को 8वीं क्लास के स्टूडेंट ने फीस नहीं जमा की तो टीचर ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था।
यह भी पढ़ें ... नहीं सुधर रहे ज्ञान गुरू, बच्चे को जमकर पीटा, नाक से निकला खून