TRENDING TAGS :
Nirahua Video: दिनेश लाल यादव बनें मुस्लिम, पहुंचें मस्जिद, भड़के फैंस
Dinesh Lal Yadav Video Viral: दिनेश लाल यादव का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख दिनेश लाल यादव के फैंस ही उनके दुश्मन बनें बैठे हैं।
Dinesh Lal Yadav Video Viral
Nirahua Video Viral: भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव एक्टिंग के साथ ही पॉलिटिक्स में भी एक्टिव हैं, वे अपनी निजी जिंदगी के साथ ही वर्क लाइफ को लेकर भी खबरों में बनें रहते हैं। वहीं अब इसी बीच दिनेश लाल यादव का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख दिनेश लाल यादव के फैंस ही उनके दुश्मन बनें बैठे हैं। जी हां! दिनेश लाल यादव ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उस वीडियो को शेयर किया है, जिसे देख नेटीजेंस दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को खूब खरी खोटी सुना रहें हैं।
दिनेश लाल यादव वीडियो (Dinesh Lal Yadav Video Viral)
भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव जिन्हे फैंस निरहुआ के नाम से भी जानते हैं, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी की दुनिया में अपनी एक मजबूत छाप छोड़ी है, वे बैक टू बैक अपनी नई फिल्मों के जरिए धमाका करते रहते हैं, खास तौर पर आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ की केमिस्ट्री भोजपुरी दर्शकों को बहुत पसंद आती है। वहीं अब निरहुआ का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे देख उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं।
वीडियो में निरहुआ मुस्लिम बनें हुए हैं, उन्होंने मुस्लिम की तरह कुर्ता पायजामा पहना हुआ है और साथ ही सिर पर सफेद कलर की टोपी लगाई है, मुस्लिम लुक में निरहुआ मस्जिद की ओर जाते दिख रहें हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए निरहुआ ने कैप्शन में लिखा, "हमारा गांव की हमारी पहचान है।"
निरहुआ का ये वीडियो मिनटों में सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है, निरहुआ को मुस्लिम के गेटअप में देख कर उनके फैंस का पारा हाई हो गया है, वे जमकर कमेंट कर रहें हैं, लगभग सब निरहुआ पर भड़के नजर आ रहें हैं। जी हां! एक यूजर ने लिखा, "थूकता है तुमपे पूरा भारत भैया।" दूसरे ने लिखा, "ये जालीदार टोपी नहीं लगाना था, बहुत इज्जत करता था आपकी, अब आप मेरी नजरों से गिर चुके हो।" तीसरे ने लिखा, "यादव समाज का नाम डूबा दिया तुमने।" चौथे ने लिखा, "आपसे ये उम्मीद नहीं थी।" वहीं इन यूजर ने तो उनका नाम ही बदल दिया, उसने दिनेश लाल यादव को नया नाम देते हुए लिखा, "मोहम्मद दिनेश लाल यादव खान।"